इस हफ्ते की रॉ मनी इन द बैंक पीपीवी से पहले होने वाला आखिरी एपिसोड होने वाला है और WWE के पे-पर-व्यू को बुक करने लिए आखिरी मौका होने वाला है। पहले ही रॉ के लिए कई शानदार मैच और कुछ दिलचस्प सैगमेंट का एलान कर दिया है। रॉ में जिंदर महल और रोमन रेंस के बीच मैच होगा, इसके अलावा मैंस और विमेंस मनी इन द बैंक मैच में शामिल रॉ के सुपरस्टार्स के बीच फैटल 4 वे मैच देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं इस हफ्ते रॉ में क्या-क्या देखने को मिल सकता है:
# स्ट्रोमैन vs रूड vs बैलर vs ओवंस
इस हफ्ते रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन, बॉबी रू़ड, फिन बैलर और केविन ओवंस के बीच फैटल 4 वे मैच देखने को मिलने वाला है। पिछले हफ्ते स्ट्रोमैन ने जहां रूड को हराया था, तो वहीं बैलर ने ओवंस को लैडर के ऊपर से अपना फिनिशिंग मूव लगाया था। इस हफ्ते जब यह चारों सुपरस्टार्स एक दूसरे के आमने-सामने होंगे, तो एक्शन देखने लायक होगा। यह सभी सुपरस्टार्स मनी इन द बैंक मैच का भी हिस्सा होने वाले हैं। मनी इन द बैंक से पहले निश्चित ही फैंस को काफी मजा आने वाला है।
# एलेक्सा ब्लिस और नटालिया फैटल 4वे मैच में हिस्सा ले पाएंगीं?
नटालिया को पिछले हफ्ते नाया जैक्स के खिलाफ हुए मैच के दौरान चोट लगी थीं, वहीं एलेक्सा ब्लिस भी सिक्स विमेन टैग टीम मैच के दौरान चोटिल हो गई थीं। हालांकि इस हफ्ते रॉ में दोनों ही सुपरस्टार्स को फैटल 4वे मैच में हिस्सा लेना है। अब देखना दिलचस्प रहेगा कि रॉ में क्या यह दोनों पूर्व चैंपियंस फिट होकर वापसी कर पाएंगी और फैंस को फैटल 4 मैच देखने को मिलेगा या नहीं? हालांकि हर कोई यह उम्मीद कर रहा होगा कि यह दोनों मनी इन द बैंक मैच पूरी तरह से फिट हो जाए।
# नाया जैक्स और रोंडा राउजी का सैगमेंट
रॉ विमेंस चैंपियन नाया जैक्स ने रोंडा राउजी को चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया था। हालांकि उसके बाद से ही इन दोनों के बीच चीजें सही नहीं रही हैं। इसका श्रेय रॉ की कमिश्नर स्टेफनी मैकमैहन को भी जाता है। पिछले हफ्ते नाया ने रोंडा की अच्छी दोस्त नटालिया को चोटिल कर दिया था। हालांकि इस हफ्ते रोंडा और नाया जैक्स के बीच रॉ में सैगमेंट देखने को मिलने वाला है। देखना होगा कि मनी इन बैंक में होने वाले चैंपियनशिप मैच की तैयारी रोंडा किस तरह करती हैं?
# रॉ के नए कॉन्स्टेबल इस हफ्ते क्या करेंगे ?
मंडे नाइट रॉ के कमिश्नर स्टेफनी मैकमैहन ने बैरन कॉर्बिन को रॉ का नया कॉन्स्टेबल बनाया, ताकि वो जनरल मैनेजर कर्ट एंगल को गलत फैसले लेने से रोक पाए। वो अपने नए करिदार को काफी एंजॉय कर रहे हैं। उन्होंने एंबर मून, साशा बैंक्स और बेली की जीत का मज़ा किरकिरा कर दिया। साथ ही में उनकी वजह से कर्ट हॉकिंस अपनी हार की लंबी स्ट्रीक को नहीं तोड़ पाए। इसके कर्ट हॉकिंस भी कॉर्बिन भी उनसे अपना बदला लेना चाहेंगे।
# रेंस बनाम महल
जिंदर महल औऱ इलायस ने पिछले हफ्ते रॉ में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को हराया था। हालांकि इसके बाद बैकस्टेज में रेंस ने महल पर हमला किया था। उसके बाद महल ने शुक्रवार को रेंस को रॉ में मैच के लिए चैलेंज कर दिया। रेंस भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने उनका चैलेेंज स्वीकार कर लिया। मनी इन द बैंक पीपीवी में भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होने वाला है, लेकिन फैंस को पहले ही यह मैच देखने को मिलेगा। हालांकि देखना होगा कि WWE किस तरह से इस मैच को बुक करती है।