# एलेक्सा ब्लिस और नटालिया फैटल 4वे मैच में हिस्सा ले पाएंगीं?
नटालिया को पिछले हफ्ते नाया जैक्स के खिलाफ हुए मैच के दौरान चोट लगी थीं, वहीं एलेक्सा ब्लिस भी सिक्स विमेन टैग टीम मैच के दौरान चोटिल हो गई थीं। हालांकि इस हफ्ते रॉ में दोनों ही सुपरस्टार्स को फैटल 4वे मैच में हिस्सा लेना है। अब देखना दिलचस्प रहेगा कि रॉ में क्या यह दोनों पूर्व चैंपियंस फिट होकर वापसी कर पाएंगी और फैंस को फैटल 4 मैच देखने को मिलेगा या नहीं? हालांकि हर कोई यह उम्मीद कर रहा होगा कि यह दोनों मनी इन द बैंक मैच पूरी तरह से फिट हो जाए।
Edited by Staff Editor