# नाया जैक्स और रोंडा राउजी का सैगमेंट
रॉ विमेंस चैंपियन नाया जैक्स ने रोंडा राउजी को चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया था। हालांकि उसके बाद से ही इन दोनों के बीच चीजें सही नहीं रही हैं। इसका श्रेय रॉ की कमिश्नर स्टेफनी मैकमैहन को भी जाता है। पिछले हफ्ते नाया ने रोंडा की अच्छी दोस्त नटालिया को चोटिल कर दिया था। हालांकि इस हफ्ते रोंडा और नाया जैक्स के बीच रॉ में सैगमेंट देखने को मिलने वाला है। देखना होगा कि मनी इन बैंक में होने वाले चैंपियनशिप मैच की तैयारी रोंडा किस तरह करती हैं?
Edited by Staff Editor