WWE रॉ का एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी आने वाला है जिसके लिए मंच तैयार हो रहा है। लगभग सभी मैच को तय कर दिया गया है लेकिन एलिमिनेशन मैच के लिए आखिरी सुपरस्टार का क्वालिफाइ करना अभी बाकी है। इसी के साथ सैथ रॉलिंस के लिए भी कंपनी नया प्लान तैयार कर सकती है। जबकि ब्रॉन स्ट्रोमैन एक बार फिर से पीपीवी से पहले अपना आतंक मचा सकते हैं। इस बार के एपिसोड में लगभग बिल्ड अप ही देखने को मिलेंगे।
क्या नाया जैक्स असुका की स्ट्रीक तोड़ देंगी?
असुका ने पिछले कुछ हफ्तों से साशा बैंक्स और बैली पर जबरदस्त वार किया है। लेकिन इस बार असुका का सामना नाया जैक्स के खिलाफ हो सकता है।नाया जैक्स ने रॉ में विमेंस सुपरस्टार को बुरी तरह मारा है ऐसे में कंपनी जैक्स को पुश देकर असुका पर जीत दिलवा सकती हैं। इस तरह जैक्स को टॉप स्टार बनाया जा सकता है जबकि एलिमिनेशन चैंबर के लिए बिल्ड अप हो सकता है।
सैथ रॉलिंस के लिए क्या होगा?
सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन ने रॉयल रंबल पीपीवी में अपना टैग टीम टाइटल को गंवा दिया था। वहीं अब जेसन जॉर्डन चोटिल है और रिंग एक्शन से बाहर है। सैथ रॉलिंस के पास अब पार्टनर नहीं है जिसके कारण पिछली रॉ में रोमन रेंस ने उनका साथ दिया था। हालांकि जेसन जॉर्डन के कारण मैच को डिस्क्वॉलिफाइ कर दिया गया था। अब एलिमिनेशन चैंबर के लिए सैथ रॉलिंस के पास कोई स्टोरीलाइन नहीं है लेकिन इस रॉ में नया ट्विस्ट देखने को मिल सकता है।
एलेक्सा ब्लिस और मिकी जेम्स की टीम ?
एलेक्सा ब्लिस के पास एलिमिनेशन चैंबर के लिए कोई दोस्त नहीं है लेकिन अब वो दोस्त बना रही है। पिछले हफ्ते मिकी जेम्स को ब्लिस ने एब्सोल्यूशन के अटैक से बचाया था। जिसको देखते हुए लगा रहा है कि ब्लिस और जेम्स की जोड़ी इस बार सोन्या डेविल और मैंडी रोज के खिलाफ मुकाबला हो सकता है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन का गुस्सा
ब्रॉन स्ट्रोमैन एलिमिनेशन चैंबर के लिए अपनी जगह पक्की कर चुके हैं जबकि पिछले हफ्ते उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद स्ट्रोमैन ने सीना को पावरस्लैम भी मारा। इस हफ्ते के लिए कयास लगाया जा रहा है कि इस दानव का गुस्सा एक बार फिर से रेड ब्रांड पर दिखेगा।
आखिरी सुपरस्टार कौन होगा ?
एलिमिनेशन चैंबर के लिए आखिरी सुपरस्टार कौन होगा इसका फैसला इस रॉ में हो जाएगा। फिन बैलर, मैट हार्डी, अपोलो क्रूज और ब्रे वायट के बीच होना है। हालांकि WWE ने अपनी बेव साइट पर पहले ही साफ कर दिया है कि फिन बैलर इस मैच को जीत कर आखिरी सुपरस्टार एलिमिनेशन चैंबर के लिए बन जाएंगे। लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि इस मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस रॉ में क्या होता है।