WWE रॉ का एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी आने वाला है जिसके लिए मंच तैयार हो रहा है। लगभग सभी मैच को तय कर दिया गया है लेकिन एलिमिनेशन मैच के लिए आखिरी सुपरस्टार का क्वालिफाइ करना अभी बाकी है। इसी के साथ सैथ रॉलिंस के लिए भी कंपनी नया प्लान तैयार कर सकती है। जबकि ब्रॉन स्ट्रोमैन एक बार फिर से पीपीवी से पहले अपना आतंक मचा सकते हैं। इस बार के एपिसोड में लगभग बिल्ड अप ही देखने को मिलेंगे।
क्या नाया जैक्स असुका की स्ट्रीक तोड़ देंगी?
1 / 5
NEXT