बैकलैश के बाद अब WWE रॉ के पे-पर-व्यू क्लैश ऑफ़ चैंपियंस की तरफ बढ़ चुकी है। स्मैकडाउन का पहला पे-पर-व्यू काफी शानदार रहा और अब मंडे नाईट रॉ को भी एक बहतरीन इवेंट करवाना होगा। दो हफ्ते पहले WWE यूनिवर्सल टाइटल जीतने वाले केविन ओवन्स के ऊपर अभी WWE ने पूरा ध्यान दिया है और उन्हें काफी पिछले हफ्ते अच्छे प्रोमो मिले।
WWE ने क्लैश ऑफ़ चैंपियंस के लिए केविन ओवन्स के सामने सैथ रॉलिंस को रखा है और अब देखना है कि इस हफ्ते इस मैच में और क्या नई चीज़ें जोड़ी जा सकती हैं।
आइये नज़र डालते हैं कि इस हफ्ते रॉ में क्या-क्या हो सकता है:
# बो डैलास के लिए नया पुश
पिछले हफ्ते बो डैलास ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, वो काफी चौंकाने वाला था। डैलास के अलग रूप में दिखे। उनका अपना एंट्रेंस हुआ और वो एक नए स्लोगन के साथ आये थे। इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि बो डैलास को WWE एक बड़ा पुश दे। हालाँकि इसके पीछे एक और कारण भी माना जा रहा है।
चीन में हुए WWE के लाइव इवेंट में बो का सामना लोकल रेसलर बिन वांग से था और शायद इसी वजह से पिछले हफ्ते उन्हें ये पुश दिया गया। लाइव इवेंट में बो, चीनी रेसलर से हार गए और अब शायद उनका पुश भी खत्म हो जाए।
# साशा बैंक्स की वापसी
पिछले हफ्ते साशा बैंक्स ने जबरदस्त वापसी की। हालाँकि आने के बाद उन्होंने जिस तरह बोलना शुरू किया, उससे लगा कि वो अपने संन्यास की घोषणा करने वाली हैं लेकिन अंत में उन्होंने धमाकेदार अंदाज़ में अपनी वापसी का एलान किया। डैना ब्रूक को तो उन्होंने पिछले हफ्ते ही मात दी लेकिन अभी उन्हें शार्लेट से भी हिसाब बराबर करना है।
अब ऐसा लग रहा है कि साशा बैंक्स को विमेंस चैंपियनशिप मैच में भी शामिल कर लिया जाएगा। लेकिन अब जबकि बेली के भी टाइटल मैच में आने की संभावनाएं हैं, ऐसे में शार्लेट को शायद ट्रिपल थ्रेट में अपना टाइटल बचाना होगा। या हो सकता है कि साशा को फिलहाल डैना के साथ ही स्टोरीलाइन में रखा जाए।
# टैग टीम डिवीज़न में नई चीज़ें
मंडे नाईट रॉ के टैग टीम डिवीज़न में सभी टीमें शानदार हैं। न्यू डे, एंजो और कैस और क्लब के होने से रॉ के पास एक मजबूत टैग टीम है। अब WWE की क्रिएटिव टीम को इसका फायदा उठाना चाहिए। हालाँकि पिछले हफ्ते एक बढ़िया सेगमेंट देने की कोशिश की गई थी लेकिन वो अच्छा नहीं रहा।
अब जबकि न्यू डे और क्लब के बीच मुख्य स्टोरीलाइन चल रही है, ऐसे में WWE इस लड़ाई में एंजो और कैस को शामिल कर इसे और रोचक बना सकती है। एंजो और कैस को WWE के फैन्स लाफि पसंद करते हैं।
# सिजेरो की वापसी?
शेमस और सिजेरो के बीच फिलहाल सात मैचों की सीरीज चल रही है लेकिन इसे लोग ख़ासा पसंद नहीं कर रहे हैं। शेमस फिलहाल 3-1 से आगे चल रहे हैं और एक जीत उन्हें सीरीज में जीत दिला सकती है।
वहीँ दूसरी तरफ WWE के हालिया लाइव इवेंट में अपनी पहली जीत हासिल करने के बाद सिजेरो अपने जीत के क्रम को बरकारा रखना चाहेंगे और इस हफ्ते सीरीज के स्कोरलाइन को 3-2 करना चाहेंगे। अब देखना है कि क्या स्विस सुपरमैन वापसी करते हैं या WWE इस सीरीज में कुछ और रोमांचक कर सकती है?
# WWE यूनिवर्सल टाइटल मैच में रोमन रेन्स?
इस हफ्ते रॉ में रोमन रेन्स और केविन ओवन्स के बीच एक महत्वपूर्ण मुकाबला होने वाला है और अगर रोमन रेन्स ये मैच जीत जाते हैं तो फिर क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में यूनिवर्सल टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला होगा। ऐसा भी हो सकता है कि सैथ रॉलिंस और क्रिस जेरिको इओस मैच में दखल डालें।
ऐसे उम्मीद है कि क्रिस जेरिको के आने से रोमन रेन्स ये मैच हार जाएँ और फिर क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में उनका सामना जेरिको से ही हो जाए। अगर ऐसा हुआ तो फिर सिर्फ सैथ रॉलिंस का सामना केविन ओवन्स से होगा और रेन्स को फ़िलहाल टाइटल स्टोरीलाइन से दूर रखा जाए।