Ad
शेमस और सिजेरो के बीच फिलहाल सात मैचों की सीरीज चल रही है लेकिन इसे लोग ख़ासा पसंद नहीं कर रहे हैं। शेमस फिलहाल 3-1 से आगे चल रहे हैं और एक जीत उन्हें सीरीज में जीत दिला सकती है। वहीँ दूसरी तरफ WWE के हालिया लाइव इवेंट में अपनी पहली जीत हासिल करने के बाद सिजेरो अपने जीत के क्रम को बरकारा रखना चाहेंगे और इस हफ्ते सीरीज के स्कोरलाइन को 3-2 करना चाहेंगे। अब देखना है कि क्या स्विस सुपरमैन वापसी करते हैं या WWE इस सीरीज में कुछ और रोमांचक कर सकती है?
Edited by Staff Editor