WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड के शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। इस हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए एक बड़े सैगमेंट का ऐलान किया गया है। इसके अलावा शो में Rk-Bro नेमेंट टूर्नामेंट का फाइनल भी होने वाला है और फाइनल में स्ट्रीट प्रॉफिट्स (Street Profits) vs रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) & डॉमिनिक (Dominik) का मैच होने जा रहा है।पिछले हफ्ते Raw में लिव मॉर्गन को बैकी लिंच के खिलाफ चीटिंग के जरिए हार मिली थी इसलिए इस हफ्ते के शो के दौरान लिव एक बार फिर बैकी के खिलाफ मैच में जगह बनाने की कोशिश कर सकती हैं। इसके अलावा शो के दौरान Day 1 पीपीवी के लिए बिल्ड-अप जारी रह सकता है। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर नजर डालने वाले हैं।4- WWE Raw में बियांका ब्लेयर vs डूड्रॉप का रीमैच देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते बियांका ब्लेयर का डूड्रॉप के खिलाफ मैच देखने को मिला था। यह मैच शुरू होने से पहले ही डूड्रॉप ने बियांका पर हमला कर दिया था। हालांकि, बियांका जल्द से हमले उबर गई थीं और इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच शुरू हुआ। इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली लेकिन जब बियांका ने डूड्रॉप को KOD मूव देना चाहा तो डूड्रॉप बचकर रिंग से बाहर चली गईं। View this post on Instagram Instagram Postइसके बाद डूड्रॉप ने मैच ना लड़ने का फैसला किया और इस वजह से रेफरी ने बियांका को काउंटआउट के जरिए मैच का विजेता घोषित कर दिया था। चूंकि, इन दोनों WWE सुपरस्टार्स के मैच का सही अंत नहीं हो पाया था इसलिए इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर मैच कराने का फैसला किया जा सकता है।