बॉबी लैश्ले के लिए क्या होगा?
बॉबी लैश्ले की WWE में वापसी जीतनी धमाकेदार थी उतनी ही साधारण स्टोरीलाइन में रखा गया है। लैश्ले को अभी तक उनका विरोधी नहीं मिला है। लैश्ले को अभी टैग मैच मिले है लेकिन सिंगल्स मैच में उन्होंने सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया। इस हफ्ते लैश्ले को कंपनी बड़ा पुश देते हुए अच्छी स्टोरीलाइन का आगाज कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor