रोमन रेंस लेंगे जिंदर महल से अपना बदला
पिछले हफ्ते रोमन रेंस के साथ जिंदर महल ने जो किया उसका गवाह WWE का हर फैन बना है। इस हफ्ते रोमन रेंस अपना सारा गुस्सा जिंदर महल पर निकालने को तैयार होंगे। रोमन रेंस और जिंदर महल के बीच मैच हो सकता है और जीतने वाले सुपरस्टार को MITB का टिकेट मिल सकता है। देखना होगा कि रोमन रेंस और जिंदर के मैच में नया ट्विस्ट आता है या नहीं।
Edited by Staff Editor