इस बार रॉ में सुपरस्टार शेकअप होने वाला है। रेड ब्रांड के बड़े सुपरस्टार्स अब ब्लू ब्रांड में दिखाई दे सकते हैं। वहीं पिछले हफ्ते देखा गया था कि रोमन रेंस को चोट से वापसी कर रहे समोआ जो ने धमकी दी थी। इस हफ्ते रोमन रेंस करारा जवाब देने की तैयारी में होंगे जबकि ब्रॉक लैसनर को ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के लिए चेतावनी दे सकते हैं। रॉ के लास्ट एपिसोड में रैसलिंग के बड़े सुपरस्टार बॉबी लैश्ले ने कदम रखते हुए इलायस को पिटा था। हालांकि उस वक्त लैश्ले के लिए कोई स्टोरीलाइन नहीं तय की थी लेकिन इस हफ्ते नया फिउड सामने आ सकता है। दूसरी ओर रोंडा राउजी एक बार फिर से स्टेफनी पर अटैक कर सकती हैं या फिर स्टेफनी अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए रोंडा पर कड़ा रुख अपना सकती हैं। इन सबके बादजूद सबसे ज्यादा निगाहें सुपरस्टार के शेकअप पर होगी, क्योंकि अभी से अनुमान लगाया जा रहा है कि रॉ का बड़ा चैंपियन स्मैकडाउन में जा सकता है। चलिए नजर डालते हैं कि इस हफ्ते रॉ में क्या क्या हो सकता है।
ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में शेमस और सिजेरो के खिलाफ कौन लड़ेगा?
जबसे ब्रॉन स्ट्रोमैन और निकोलस ने रॉ टैग टीम टाइटल को छोड़ा है तभी से ये कयास लगाया जा रहा है कि शेमस-सिजेरो का टैग टीम टाइटल के लिए रिमैच किसके खिलाफ होगा। इस हफ्ते मैट हार्डी-ब्रे वायट का सामना द रिवाइवल से होगा और इस मुकाबले के विजेता को शेमस और सिजेरो के खिलाफ टैग टीम टाइटल के लिए ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में मैच मिलेगा। आपको बता दे कि अभी रॉ टैग टीम टाइटल किसी के पास नहीं है।
क्या स्टेफनी मैकमैहन लेंगी रोंडा राउजी से बदला?
रैसलमेनिया की हार के बाद स्टेफनी मैकमैहन ने रॉ पर प्रोमो किया था। इस प्रोमो में रोंडा राउजी भी आईं, एक वक्त लगा था कि रोंडा और स्टेफनी की दोस्ती हो गई हैं लेकिन रोंडा ने अटैक किया। रोंडा ने फिर से रिंग में स्टेफनी को आर्मबार दिया और इस दुश्मनी को आगे बढ़ाया। इस हफ्ते स्टेफनी रोंडा राउजी के खिलाफ कड़ा कदम उठा सकती हैं।
बॉबी लैश्ले के लिए क्या प्लान होगा?
पिछले हफ्ते बॉबी लैश्ले ने रॉ पर दस्तक देते हुए इलायस पर अटैक किया था। बॉबी लैश्ले के लिए पहले से अफवाहें थी को वो WWE में आने वाले हैं जिसपर विराम पिछले हफ्ते लगा। लैश्ले के लिए स्टोरीलाइन क्या होगी ये सामने नहीं आया है लेकिन इस हफ्ते लैश्ले और इलायस का मैच देखने को मिल सकता है। उम्मीद है कि लैश्ले के इस मैच से उनके लिए फ्यूचर की स्टोरीलाइन बनाई जाए।
रोमन रेंस अब समोआ जो को कैसे जवाब देंगे?
रैसलमेनिया में रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर ने हरा दिया था। जिसके बाद रॉ पर रेंस ने प्रोमो किया। तभी चोटिल समोआ जो ने एंट्री की और रेंस को धमकी दी। समोआ जो ने रेंस को एक हारा हुआ रैसलर तक करार दिया। समोआ जो ने बैकलैश के लिए रेंस को चैलेंज किया है। हालांकि इस हफ्ते रॉ में रेंस अपना गुस्सा समोआ जो पर निकाल सकते हैं या फिर एक धमाकेदार मैच फैंस को देखने को मिल सकता है।
सुपरस्टार शेकअप
इस हफ्ते रॉ पर सुपरस्टार का शेक अप होगा, इसमें स्मैकडाउन के कई सारे सुपरस्टार्स अब रेड ब्रांड में नजर आंगे। कयास लगाया जा रहा है कि इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस ब्लू ब्रांड में जाने वाले हैं । जबकि विमेंस चैंपियन नाया जैक्स को भी ड्राफ्ट किया जा सकता है। अगर सैथ स्मैकडाउन में जाते हैं तो उनकी स्टोरीलाइन बैकलैश के बाद बदल जाएगी। अब देखना होगा कि कुछ घंटों बाद शुरु होने वाली रॉ में शेकअप के साथ क्या क्या हो सकता है।