क्या स्टेफनी मैकमैहन लेंगी रोंडा राउजी से बदला?
रैसलमेनिया की हार के बाद स्टेफनी मैकमैहन ने रॉ पर प्रोमो किया था। इस प्रोमो में रोंडा राउजी भी आईं, एक वक्त लगा था कि रोंडा और स्टेफनी की दोस्ती हो गई हैं लेकिन रोंडा ने अटैक किया। रोंडा ने फिर से रिंग में स्टेफनी को आर्मबार दिया और इस दुश्मनी को आगे बढ़ाया। इस हफ्ते स्टेफनी रोंडा राउजी के खिलाफ कड़ा कदम उठा सकती हैं।
Edited by Staff Editor