बॉबी लैश्ले के लिए क्या प्लान होगा?
पिछले हफ्ते बॉबी लैश्ले ने रॉ पर दस्तक देते हुए इलायस पर अटैक किया था। बॉबी लैश्ले के लिए पहले से अफवाहें थी को वो WWE में आने वाले हैं जिसपर विराम पिछले हफ्ते लगा। लैश्ले के लिए स्टोरीलाइन क्या होगी ये सामने नहीं आया है लेकिन इस हफ्ते लैश्ले और इलायस का मैच देखने को मिल सकता है। उम्मीद है कि लैश्ले के इस मैच से उनके लिए फ्यूचर की स्टोरीलाइन बनाई जाए।
रोमन रेंस अब समोआ जो को कैसे जवाब देंगे?
रैसलमेनिया में रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर ने हरा दिया था। जिसके बाद रॉ पर रेंस ने प्रोमो किया। तभी चोटिल समोआ जो ने एंट्री की और रेंस को धमकी दी। समोआ जो ने रेंस को एक हारा हुआ रैसलर तक करार दिया। समोआ जो ने बैकलैश के लिए रेंस को चैलेंज किया है। हालांकि इस हफ्ते रॉ में रेंस अपना गुस्सा समोआ जो पर निकाल सकते हैं या फिर एक धमाकेदार मैच फैंस को देखने को मिल सकता है।