क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के सफल आयोजन के बाद WWE के लिए अगला बड़ा स्टॉप रॉयल रंबल होने वाला है, जिसमें रॉ और स्मैकडाउन दोनों रोस्टर हिस्सा लेंगे। साल 2018 के पहले पीपीवी के लिए अब तैयारी में तेजी देखने को मिल सकती है और उसके लिए रॉ का यह एपिसोड काफी खास होने वाला है। इस एपिसोड में WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर भी शिरकत करेंगे और वो आकर रॉयल रंबल पीपीवी के लिए अपने प्रतिद्वंदी के ऊपर प्रकाश डाल सकते हैं। इसके अलावा शील्ड के लिए अगला कदम क्या होगा यह देखना भी दिलचस्प होगा। आइए नजर डालते हैं रॉ के प्रीव्यू पर:
बीस्ट की वापसी
सर्वाइवर सीरीज के बाद WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर पहली बार रॉ का हिस्सा बनेंगे। इस बात की पूरी उम्मीद की जा सकती है कि वो अगले पीपीवी के लिए अपने प्रतिद्वंदी के लिए अपनी राय रख सकते हैं। हालांकि हो सकता है कि फैंस को एक साथ रिंग में लैसनर, केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन भी देखने को मिले। अगर ऐसा होता है, तो निश्चित ही फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है।
एंजो अमोरे का अगला चैलेंजर कौन?
रॉ में एंजो अमोरे की क्रूजरवेट चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए ड्रू गुलक और सेड्रिक एलेक्जेंडर के बीच मैच देखने को मिलेगा। वैसे तो पहले यह मैच रिच स्वॉन और ड्रू गुलक के बीच होना था, लेकिन कंपनी से निकाले जाने के कारण WWE ने पिछले हफ्ते फैटल 4 वे मैच कराया था। रिच स्वॉन के बाहर जाने के बाद सेड्रिक एलेक्जेंडर को एक और मौका मिल गया है और वो इसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। हालांकि देखना होगा कि अंत में एंजो अमोरे को कौन चैलेंज करता है?
# अब्सोल्यूशन के लिए अगला कदम क्या ?
पिछले हफ्ते रॉ में अब्सोल्यूशन के खिलाफ पूरा विमेंस रोस्टर एक साथ हो गया और सबने मिलकर पेज, सोन्या डेविल और मैंडी रोज के ऊपर अटैक कर दिया। रॉ के एपिसोड में अब्सोल्यूशन एक बार फिर अपनी ताकत दिखाना चाहेंगे और एक बार फिर विमेंस डिवीडन रोस्टर को सबक सिखाना चाहेंगी
# रोमन रेंस का अगला चैलेंजर कौन?
आईसी चैंपियन रोमन रेंस हर हफ्ते आईसी ओपन चैलेंज लेकर आते हैं और इस हफ्ते भी उम्मीद है कि वो इसको जारी रखते हुए रॉ रोस्टर के सुपरस्टार्स को मौका देंगे कि वो आकर उनको चैलेंज कर पाए। हालांकि समोआ जो बिल्कुल भी रोमन रेंस को चैन की सांस नहीं लेने देंगे और एक बार फिर वो रेंस के ऊपर हमला कर सकते हैं। फिर भी फैंस देखना चाहेंगे कि कौन सा सुपरस्टार इस बार रोमन रेंस को चैलेंज करता है।
# सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज को टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मौक मिलेगा?
दो हफ्तों पहले रॉ में समोआ जो के कारण सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज एक बार फिर टैग टीम चैंपियन बनने से चूक गए थे, लेकिन फिर भी वो एक बार और टाइटल के लिए मैच मांगना चाहेंगे। हालांकि इस बार भी उनके लिए राह आसान नहीं होगी, क्योंकि इस चीज की कोई गैरेंटी नहीं है कि उन्हें एक बार फिर यह मौका मिले। इसी वजह से रॉलिंस और एंब्रोज को एक मौका पाने के लिए कई चुनौती को पार करना होगा।