एंजो अमोरे का अगला चैलेंजर कौन?
Ad

रॉ में एंजो अमोरे की क्रूजरवेट चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए ड्रू गुलक और सेड्रिक एलेक्जेंडर के बीच मैच देखने को मिलेगा। वैसे तो पहले यह मैच रिच स्वॉन और ड्रू गुलक के बीच होना था, लेकिन कंपनी से निकाले जाने के कारण WWE ने पिछले हफ्ते फैटल 4 वे मैच कराया था। रिच स्वॉन के बाहर जाने के बाद सेड्रिक एलेक्जेंडर को एक और मौका मिल गया है और वो इसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। हालांकि देखना होगा कि अंत में एंजो अमोरे को कौन चैलेंज करता है?
Edited by Staff Editor