# रोमन रेंस का अगला चैलेंजर कौन?
Ad

आईसी चैंपियन रोमन रेंस हर हफ्ते आईसी ओपन चैलेंज लेकर आते हैं और इस हफ्ते भी उम्मीद है कि वो इसको जारी रखते हुए रॉ रोस्टर के सुपरस्टार्स को मौका देंगे कि वो आकर उनको चैलेंज कर पाए। हालांकि समोआ जो बिल्कुल भी रोमन रेंस को चैन की सांस नहीं लेने देंगे और एक बार फिर वो रेंस के ऊपर हमला कर सकते हैं। फिर भी फैंस देखना चाहेंगे कि कौन सा सुपरस्टार इस बार रोमन रेंस को चैलेंज करता है।
Edited by Staff Editor