# स्ट्रोमैन के पास ब्रॉक लैसनर के लिए कोई प्लान?
ब्रॉन स्ट्रोमैन अब मिस्टर मनी इन द बैंक हैं, खासकर जिस तरह से उन्होंने रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स को पछाड़ते हुए इस कॉन्ट्रैक्ट को हासिल किया। अब स्ट्रोमैन के पास चैंपियन बनने का अच्छा मौका है, जोकि एक साल में वो कभी भी इस कॉन्ट्रैक्ट को कैशइन करते हुए बन सकते हैं। हालांकि अब वो यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के लिए बड़ा खतरा बन चुके हैं। एक बात यह भी है कि लैसनर काफी कम ही टीवी पर नजर आते हैं, तो स्ट्रोमैन के पास कैशइन करने का मौका काफी कम होगा। स्ट्रोमैन को निश्चित ही लैसनर के लिए कोई प्लान तैयार करना होगा, ताकि वो चैंपियन बन पाए।
Edited by Staff Editor