एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में अब बस एक हफ्ते का समय ही बाकी रह गया है और इससे पहले रॉ का आखिरी एपिसोड आने वाला है। WWE के पास रैसलमेनिया से पहले होने वाले इस पे-पर-व्यू को बुक करने का आखिरी मौका होने वाला है। पहले ही इस धमाकेदार एपिसोड के लिए दो बड़े मैचों का एलान कर दिया है, जिसका असर पीपीवी में जरूर देखने को मिलेगा।
मैंस एलिमिनेशन चैंबर में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स के बीच जहां रॉ में गौंटलेट मैच होगा, तो विमेंस मैच में हिस्सा लेने वालीं सुपरस्टार्स सिक्स विमेन मैच में शामिल होंगी।
इसके अलावा WWE पीपीवी के लिए और भी मैचों को बुक करने की कोशिश करेगी। अबतक सिर्फ तीन ही मैचों का एलान हुआ है और उम्मीद की जा सकती है रॉ में इसमें इजाफा देखने को मिल सकता है।
आइए नजर डालते हैं रॉ के इस एपिसोड में क्या-क्या देखने को मिल सकता है:
# सिक्स विमेन टैग टीम मैच
1 / 5
NEXT
Published 19 Feb 2018, 18:46 IST