WWE Raw प्रीव्यू: 19 फरवरी 2018

एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में अब बस एक हफ्ते का समय ही बाकी रह गया है और इससे पहले रॉ का आखिरी एपिसोड आने वाला है। WWE के पास रैसलमेनिया से पहले होने वाले इस पे-पर-व्यू को बुक करने का आखिरी मौका होने वाला है। पहले ही इस धमाकेदार एपिसोड के लिए दो बड़े मैचों का एलान कर दिया है, जिसका असर पीपीवी में जरूर देखने को मिलेगा। मैंस एलिमिनेशन चैंबर में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स के बीच जहां रॉ में गौंटलेट मैच होगा, तो विमेंस मैच में हिस्सा लेने वालीं सुपरस्टार्स सिक्स विमेन मैच में शामिल होंगी। इसके अलावा WWE पीपीवी के लिए और भी मैचों को बुक करने की कोशिश करेगी। अबतक सिर्फ तीन ही मैचों का एलान हुआ है और उम्मीद की जा सकती है रॉ में इसमें इजाफा देखने को मिल सकता है। आइए नजर डालते हैं रॉ के इस एपिसोड में क्या-क्या देखने को मिल सकता है:

Ad

# सिक्स विमेन टैग टीम मैच

इस साल एलिमिनेशऩ चैंबर पीपीवी में पहली बार विमेंस चैंबर मैच देखने को मिलने वाला है। इसमें एलेक्सा ब्लिस रॉ विमेंस चैंपियनशिप को बेली, साशा बैंक्स, मिकी जेम्स, सोन्या डेविल और मैंडी रोज के खिलाफ डिफेंड करेंगी। हालांकि उससे पहले रॉ में वो सोन्या डेविल और रोज के साथ टीम बनाकर बेली, साशा बैंक्स और मिकी जेम्स का सामना करेंगी। इस मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स की नजर अगले हफ्ते होने वाले पीपीवी के लिए खुद को मजबूती से दिखाने पर होगी। इसके अलावा एलेक्सा ब्लिस भी दिखाना चाहेंगी कि वो किसी भी चुनौती से डरती नहीं हैं।

#टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नए दावेदार?

द रिवाइवल ने चोट के बाद वापसी करते हुए अपनी लय लगभग हासिल कर ली है। इस बीच पिछले हफ्ते उन्होंने पूर्व टैग टीम चैंपियंस कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज को भी मात दी थी। उनके मुताबिक वो सबसे शानदार है, लेकिन देखना होगा कि क्या उन्हें गोल्ड के लिए मौका मिलेगा? जॉर्डन इस समय चोटिल है और रॉलिंस भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के पीछे जा रहे हैं। इस बीच टैग टीम चैंपियनशिप के लिए कोई उपयुक्त कंटेंडर नजर नहीं आ रहा है। हालांकि WWE हो सकता है फॉर्म में चल रही रिवाइवल को यह मौका दे सकती है।

# मैट हार्डी और ब्रे वायट के बीच की फिउड

रॉ में इस समय दो पूर्व चैंपियंस के बीच अच्छी फिउड देखने को मिल रही है। ब्रे वायट और मैट हार्डी अपने-अपने किरदारों के साथ न्याय करते हुए फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट कर रहे हैं। यह दोनों ही सुपरस्टार्स मैंस एलिमिनेशन चैंबर मैच का हिस्सा बनने चूक गए और उसके पीछे यह दोनों ही थे। इस बात की पूरी उम्मीद है कि WWE इन दोनों की फिउड को आगे बढ़ाते हुए इन दोनों के बीच मैच का एलान कर दें।

# एलिमिनेशन चैंबर मैच से पहले गौंटलेट मैच में सुपरस्टार्स की भिडंत

WWE ने हाल ही में इस बात का एलान किया था कि रॉ में मैंस एलिमिनेशन चैंबर मैच में हिस्सा लेने वाले सभी 7 सुपरस्टार्स गौंटलेट मैच का हिस्सा होने वाले हैं। इस मैच में सभी स्टार्स के ऊपर काफी दबाव होगा, क्योंकि इसी लय को आगे पीपीवी में ले जाया सकता है। हालांकि अफवाहों की माने तो रॉ में होने वाले गौंटलेट मैच में जीतने की सबसे कम उम्मीद रोमन रेंस की है। इसके पीछे की वजह है रेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच को जीतने के सबसे प्रबर दावेदार में से एक हैं और इसी वजह से इस मैच में उनकी जगह किसी और सुपरस्टार को फायदा हो सकता है।

# ब्रॉन स्ट्रोमैन का अगला शिकार कौन?

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पिछले हफ्ते इलायस के ऊपर जिस तरह से गिटार से हमला किया था, उसके बाद उन्होंने अपने इरादे पूरी तरह से साफ कर दिए। इस हफ्ते भी स्ट्रोमैन गौंटलेट मैच का हिस्सा होने वाले है, तोे एक बार फिर डिस्ट्रक्शन की उम्मीद की जा सकती है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि स्ट्रोमैन का गुस्सा खत्म हुआ है और वो एलिमिनेशन चैंबर से पहले एक बार फिर कहर मचा सकते हैं और उनसे सभी सुपरस्टार्स को बचकर रहना चाहिए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications