#टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नए दावेदार?
द रिवाइवल ने चोट के बाद वापसी करते हुए अपनी लय लगभग हासिल कर ली है। इस बीच पिछले हफ्ते उन्होंने पूर्व टैग टीम चैंपियंस कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज को भी मात दी थी। उनके मुताबिक वो सबसे शानदार है, लेकिन देखना होगा कि क्या उन्हें गोल्ड के लिए मौका मिलेगा? जॉर्डन इस समय चोटिल है और रॉलिंस भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के पीछे जा रहे हैं। इस बीच टैग टीम चैंपियनशिप के लिए कोई उपयुक्त कंटेंडर नजर नहीं आ रहा है। हालांकि WWE हो सकता है फॉर्म में चल रही रिवाइवल को यह मौका दे सकती है।
Edited by Staff Editor