# मैट हार्डी और ब्रे वायट के बीच की फिउड
रॉ में इस समय दो पूर्व चैंपियंस के बीच अच्छी फिउड देखने को मिल रही है। ब्रे वायट और मैट हार्डी अपने-अपने किरदारों के साथ न्याय करते हुए फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट कर रहे हैं। यह दोनों ही सुपरस्टार्स मैंस एलिमिनेशन चैंबर मैच का हिस्सा बनने चूक गए और उसके पीछे यह दोनों ही थे। इस बात की पूरी उम्मीद है कि WWE इन दोनों की फिउड को आगे बढ़ाते हुए इन दोनों के बीच मैच का एलान कर दें।
Edited by Staff Editor