इस हफ्ते की रॉ काफी अहम होने वाली है। पिछले हफ्ते जो कुछ भी हुआ, उसके बाद इस हफ्ते का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। विंस मैकमैहन ने इस बात का एलान किया था कि ब्रॉक लैसनर इस हफ्ते रॉ में वापसी करेंगे, तो फैंस को इंतजार होगा कि बीस्ट रॉ में नजर आए। इसके अलावा नाया जैक्स और एलेक्सा ब्लिस की स्टोरीलाइन ने एक नया मोड़ लिया था और अब जैक्स रॉ में निश्चित ही ब्लिस से अपना बदला लेना चाहेंगी। रैसलमेनिया के लिए भी रॉ में बड़े एलान देखने को मिल सकते हैं। हालांकि फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार तो इस बात का होगा कि जॉन सीना द्वारा रैसलमेनिया में मैच के लिए किए गए चैलेंज का जवाब अंडरटेकर किस तरह से देते हैं और क्या वो इस हफ्ते रॉ में आएंगे? आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते रॉ में क्या-क्या देखने को मिल सकता है:
#ब्रॉन स्ट्रोमैन का पार्टनर?
रॉ में पिछले हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन ने टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए हुए बैटल रॉयल को जीता था। हालांकि सवाल अब यह खड़ा हो गया है कि क्या स्ट्रोमैन इस मैच के लिए अकेले जाएंगे या फिर WWE उनके पार्टनर के तौर पर किसी को चुनता है। शेमस और सिजेरो इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं है, लेकिन इस हफ्ते मॉन्स्टर अमंग मैन आकर द बार को सबक सिखा सकते हैं। इसके अलावा टैग टीम चैंपियंस ने भी इसके लिए कोई न कोई प्लान तो बनाया ही होगा।
# अल्टिमेट डिलीशन मैच में जीत किसकी होगी?
रॉ में काफी समय से वोकन मैट हार्डी और ब्रे वायट के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है, लेकिन इस हफ्ते रॉ में इनकी दुश्मनी एक नया मोड़ लेगी, जब इन दोनों का सामना अल्टिमेट डिलीशन मैच में होगा। इस मैच में सबकुछ देखने को मिल सकता है और फैंस को एक्शन के अलावा काफी खतरनाक चीजें भी देखने को मिल सकती हैं। हालांकि देखना होगा कि अंत में हार्डी कंपाउंड में होने वाले इस मैच को कौन सा सुपरस्टार अपने नाम करता है।
# असुका की स्ट्रीक का अंत?
इस हफ्ते रॉ में असुका और विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस का सामना करेंगी। हालांकि ब्लिस ने इस बात का दावा किया है कि वो असुका की स्ट्रीक का अंत करेंगी। इसके अलावा इस मैच में नाया जैक्स भी अहम भूमिका निभा सकती हैं। नाया जैक्स अपना गुस्सा ब्लिस के खिलाफ निकालने को बेताब होंगी, क्योंकि अब वो जान चुकी हैं कि विमेंस चैंपियन उनके बारे में क्या सोचती हैं। इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि रैसलमेनिया के लिए ब्लिस और जैक्स के मैच का एलान भी हो जाए।
# सीना के चैलेंज का जवाब
जॉन सीना ने पिछले हफ्ते वो किया, जिसका इंतजार फैंस को काफी समय से था। आखिरकार उन्होंने अंडरटेकर को रैसलमेनिया में मैच के लिए चैलेंज कर दिया। सीना ने चैलेंज करने के अलावा डैडमैन के ऊपर निशाना भी साधा था। हालांकि अब देखना होगा कि क्या इस हफ्ते अंडरटेकर रॉ में आकर सीना के चैलेंज का जवाब देंगे, या फिर इस मैच को लेकर कोई नया डेवलेपमेंट देखने को मिलता है।
# ब्रॉक लैसनर करेंगे रॉ में वापसी
विंस मैकमैहन ने रॉ में पिछले हफ्ते रोमन रेंस को सस्पेंड करते हुए इस बात का एलान किया था कि ब्रॉक लैसनर रॉ में नजर आएंगे। हालांकि कुछ रिपोर्ट के अनुसार लैसनर इस हफ्ते भी रॉ में नहीं आएंगे। लैसनर अगर नहीं आते हैं, तो निश्चित ही विंस मैकमैहन को इसका जवाब आकर रिंग में देना होगा। लावा देखनाइसके अ होगा कि रेंस का सस्पेंशन कितने समय तक रहता है औऱ क्या वो रॉ में नजर आएंगे? फैंस तो यह ही चाहते हैं कि रॉ में लैसनर और रेंस आमने-सामने आए और एक एक्शन पैक सैगमेंट देखने को मिले।