WWE Raw प्रीव्यू: 19 सितंबर 2016

WWE रॉ के पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस को शुरु होने में सिर्फ 1 हफ्ता रह गया है। रोमन रेंस के पास क्लैश ऑफ चैंपियंस के मेन इवेंट में जगह बनाने का मौका था, लेकिन रूसेव ने ऐसा नहीं होने दिया। बो डैलस और नाया जैक्स द्वारा नौसिखिये रैसलरों की धुनाई पिछले हफ्ते भी जारी रही। पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन से तुलना की जाए रॉ पीछे ही रहा। फैंस के पास इस हफ्ते की रॉ देखने की काफी सारे वजहें हैं। आइए एक एक करके उन सभी वजहों पर नजर डालते हैं। # मिडकार्ड की रोचक स्थिति coc 1 मंडे नाइट रॉ के मिड कार्ड से कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। WWE ने मिड कार्ड को लेकर कुछ अच्छी स्टोरीलाइन तैयार की है। न्यू डे Vs द क्लब का मैच क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए बुक किया गया है। कल होने वाली रॉ में इन दोनों टीमों के बीच अच्छा सैगमेंट देखने को मिल सकता है। देखने वाली बात होगी कि क्या WWE बो डैलस को पुश देना जारी रखेगी या नहीं। सिजेरो और शेमस के बीच बैस्ट ऑफ 7 सीरीज का छठा मैच भी इसी हफ्ते होगा। अभी शेमस 3-2 के साथ आगे चल रहे हैं। सिजेरो को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में जीतना जरुरी होगा। # विमेंस डीविजन coc 2 मंडे नाइट रॉ के विमेंस डीविजन में नया मोड आया, जब साशा बैंक्स विमेंस चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटैंडर बनी। साशा ने ट्रिपल थ्रैट मैच में डैना ब्रूक और बेली को हराकर अपनी जगह पक्की की। साशा बैंक्स का सामना एक बार फिर शार्लेट के साथ होगा। कल साशा और शार्लेट के बीच फाइट की एक नई शुरुआत देखने को मिल सकती है। WWE क्रिएटिव्स को बेली और डैना को एक प्रोग्राम में डालना चाहिए। नाया जैक्स और एलीसिया फॉक्स की स्टोरीलाइन भी जारी है। वहीं एमा भी वापसी कर रही हैं, ऐसे में WWE को विमेंस डीविजन में स्पष्ठता लानी होगी। # रोमन रेंस यूएस चैंपियनशिप की टाइटल रेस में शामिल coc 3 हम आपको पहले बता चुके हैं कि कैसे रूसेव की वजह से रोमन रेंस क्लैश ऑफ चैंपियंस के टाइटल मैच में जगह बनाने से चूक गए थे। सभी को लग रहा था कि रूसेव लाना हनीमून पर गए हैं। लेकिन रूसेव ने सभी को चौंकाते हुए रोमन रेंस को हार दिलाई। अब इन दोनों की दुश्मनी और ज्यादा बढ़ गई है। रोमन रेंस पहले ही यूनिवर्सल टाइटल की दौड़ से बाहर हो गए हैं। रोमन रेंस और रूसेव के बीच मैच को समरस्लैम के लिए प्लान किया गया था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। WWE अब इस मैच में क्लैश ऑफ चैंपियंस में करा सकती है। फैंस इस मैच को लेकर उत्साहित हो सकते हैं। # सैथ रॉलिंस को सज़ा मिलेगी ? coc 4 पिछले हफ्ते के मंडे नाइट रॉ में काफी सारी दखल देखने को मिली थी। उनके से एक हैं सैथ रॉलिंस। पूर्व WWE चैंपियन सैथ रॉलिंस ने आकर केविन ओवंस पर मैच के दौरान हमला कर दिया था। जिसकी वजह से मिक फोली को मैच दोबारा शुरु करवाना पड़ा। सैथ रॉलिंस की हरकत से मिक फोली काफी नाराज़ थे। उन्होंने सैथ के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी। जिसके बाद रूसेव और सैथ रॉलिंस के बीच मैच का एलान किया गया। सैथ रॉलिंस में बेबीफेस के लक्षण देखने को मिले हैं। रूसेव के खिलाफ उनके मैच को तय करने से WWE की मंशा साफ जाहिर होती है। # क्रूजरवेट डिवीजन की शुरुआत coc main WWE ब्रैंड स्पलिट के दौरान मंडे नाइट रॉ के क्रूजरवेट डिवीजन की बात कही गई थी। WWE उस समय क्रूजरवेट क्लासिक टूर्नामेंट में बिजी थी। जिसकी वजह से क्रूजवेट डिवीजन का डैब्यू टल गया। अब ये टूर्नामेंट खत्म हो चुका है, ऐसे में रॉ में क्रूजरवेट डीविजन के तेज तर्रार मैच देखने को मिलेंगे। टीजे पर्किंस क्रूजरवेट चैंपियन बने। टीजे के अलावा WWE ने ब्रायन कैंड्रिक, रिच स्वॉन, ग्रैन मेटालिक, कैडरिक एलैक्जेंडर, लिंस डोराडो, नोएम डार को साइन किया है। WWE फैंस को इन स्टार्स के बारे में ज्यादा पता नही हैं। देखने वाली बात होगी कि WWE इनको लेकर क्या करती है।