Ad
पिछले हफ्ते के मंडे नाइट रॉ में काफी सारी दखल देखने को मिली थी। उनके से एक हैं सैथ रॉलिंस। पूर्व WWE चैंपियन सैथ रॉलिंस ने आकर केविन ओवंस पर मैच के दौरान हमला कर दिया था। जिसकी वजह से मिक फोली को मैच दोबारा शुरु करवाना पड़ा। सैथ रॉलिंस की हरकत से मिक फोली काफी नाराज़ थे। उन्होंने सैथ के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी। जिसके बाद रूसेव और सैथ रॉलिंस के बीच मैच का एलान किया गया। सैथ रॉलिंस में बेबीफेस के लक्षण देखने को मिले हैं। रूसेव के खिलाफ उनके मैच को तय करने से WWE की मंशा साफ जाहिर होती है।
Edited by Staff Editor