रैसलमेनिया 34 के शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बाकी रह गया है। इतने बड़े पीपीवी से पहले रॉ का एक अंतिम एपिसोड आना बाकी है और देखना होगा कि WWE इसे खास बनाने के लिए क्या-क्या कर सकती है।
वैसे तो सबकी नजरें एक बार फिर इसी बात पर होगी कि डैडमैन वापसी करते हुए रैसलमेनिया के लिए जॉन सीना के चैलेंड का जवाब देते हैं या नहीं? इसके अलावा यह भी देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या लगातार दो हफ्तों से ब्रॉक लैसनर से पिटने के बाद क्या रोमन रेंस इस हफ्ते पलटवार कर पाएंगे या नहीं ?
आइए नजर डालते हैं रैसलमेनिया से पहले होने वाले रॉ के एपिसोड में क्या देखने को मिल सकता है:
# टीम स्टेफनी और टीम रोंडा का आमना-सामना
1 / 5
NEXT
Published 02 Apr 2018, 19:37 IST