# लैसनर के अटैक का पलटवार कर पाएंगे रोमन रेंस?
रोमन रेंस को लगातार दो हफ्तों से यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के अटैक का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अभी तक रेंस बिल्कुल भी लैसनर को चुनौती नहीं दे पाए हैं। अब रैसलमेनिया से पहले रॉ का एक ही एपिसोड आना बाकी है और देखना होगा कि इस खास एपिसोड में क्या रेंस पलटवार करते हुए लैसनर को टक्कर देंगे या नहीं? WWE के पास भी इस मैच को बुुक करने का एक ही मौका बाकी है।
Edited by Staff Editor