WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में 24 घंटे से भी कम समय रह गया है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) और द उसोज की वापसी का ऐलान कर दिया गया है और यह देखना रोचक होगा कि अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान क्या करने वाले हैं। इसके अलावा वीर महान (Veer Mahaan) के इस हफ्ते एक बार फिर मैच लड़ने की संभावना है।साथ ही, यह देखना रोचक होगा कि पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में वापसी करने वाले अली और असुका इस हफ्ते रेड ब्रांड में क्या करने वाले हैं। वहीं, इस बात पर भी निगाहें रहेंगी कि इस हफ्ते Raw में WrestleMania Backlash के लिए कुछ मैचों का ऐलान किया जाता है या नहीं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।4- WWE Raw में बैकी लिंच और असुका की दुश्मनी आगे बढ़ सकती है View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते असुका ने वापसी करते हुए बैकी लिंच के साथ फिउड की शुरुआत की थी। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी आगे बढ़ते हुए दिखाई दे सकती है। संभव है कि इस हफ्ते एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स का रिंग में आमना-सामना हो सकता है।रिंग में आमना-सामना होने के बाद ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर तंज कसते हुए दिखाई दे सकती हैं। बता दें, पिछले हफ्ते Raw में बैकी लिंच और असुका ने एक-दूसरे पर हमला करने की कोशिश की थी लेकिन ये दोनों सुपरस्टार्स ही एक-दूसरे के हमले से बचने में सफल रही थीं। हालांकि, इस बात की संभावना है कि इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिल सकता है।3- WWE Raw में सिएम्पा द्वारा किये हमले के बाद क्या होगा अली का अगला कदम? View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते वापसी के बाद अली ने थ्योरी के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच की मांग की थी। हालांकि, थ्योरी को अली के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच के बजाए द मिज के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला था और इस मैच में अली की जीत हुई थी। इस मैच के बाद सिएम्पा द्वारा अली पर हमला किया गया था।यह बात तो पक्की है कि अली ने थ्योरी के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच लड़ने का मन बना लिया है। हालांकि, पिछले हफ्ते सिएम्पा द्वारा किये हमले के बाद यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते Raw में अली यूएस चैंपियनशिप के लिए जाने वाले हैं या फिर वो सिएम्पा से उनपर हमला करने का बदला लेने की कोशिश करेंगे।2- वीर महान को WWE Raw में मिलेगा उनके टक्कर का प्रतिद्वंदी? View this post on Instagram Instagram Postवीर महान को WWE में वापसी किये हुए काफी समय बीत चुका है और वापसी के बाद से ही वो कई मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं। हालांकि, वीर महान का अभी तक जिन भी रेसलर्स के खिलाफ मैच हुआ है वो मैच के दौरान वीर महान को बिल्कुल भी टक्कर नहीं दे पाए थे और इन मैचों में वीर महान की आसान जीत हुई थी।यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते वीर महान का मैच किस सुपरस्टार के खिलाफ होने वाला है। उम्मीद है कि इस हफ्ते वीर महान का सामना किसी लोकल टैलेंट से नहीं कराया जाएगा बल्कि उन्हें Raw में वीर को उनके टक्कर का प्रतिद्वंदी मिलेगा।1- WWE Raw में रोमन रेंस और द उसोज आएंगे नजर View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते रोमन रेंस और द उसोज नजर आने वाले हैं और कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान कर दिया है कि इस हफ्ते द ब्लडलाइन रेड ब्रांड को टेक ओवर करने वाले हैं। चूंकि, इस हफ्ते Raw में रोमन रेंस और द उसोज नजर आने वाले हैं, इस शो में कुछ बेहतरीन चीज़ें देखने को मिल सकती हैं।बता दें, WrestleMania Backlash में द ब्लडलाइन vs RK-Bro & ड्रू मैकइंटायर का सिक्स-मैन टैग टीम मैच बुक किया जा चुका है। यही कारण है कि रोमन रेंस & द उसोज रेड ब्रांड में आने के बाद RK-Bro के साथ अपनी दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे सकते हैं और संभव यह भी है कि शो में इन दोनों टीम्स के बीच ब्रॉल देखने को मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।