समरस्लैम पीपीवी अब खत्म हो गया है और सबकी नजरें अब मंडे नाइट रॉ के एपिसोड पर है, जहां कि WWE के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी का फॉलो अप देखने को मिल सकता है। समरस्लैम के बाद होने वाले रॉ के पहले एपिसोड को सही से बुक किया जाए, तो यह साल का सबसे शानदार एपिसोड हो सकता है। रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद पहली बार रॉ में आएंगे, ब्रॉन स्ट्रोमैन क्या कर सकते हैं और इसके अलावा हैल इन ए सैल पीपीवी के लिए नई फिउड की शुरूआत भी देखने को मिल सकती है। आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते रॉ में क्या-क्या देखने को मिल सकता है:
#आईसी चैंपियनशिप के लिए रीमैच
समरस्लैम में सैथ रॉलिंस ने डॉल्फ जिगलर को हराते हुए एक बार फिर आईसी चैंपियनशिप को अपने नाम किया। जिगलर अपनी हार से काफी नाराज नजर आए थे और वो रॉ में आईसी चैंपियनशिप के लिए रीमैच की मांग कर सकते हैं। रॉ में रॉलिंस अपनी जीत का जश्न मना सकते हैं और उसके बाद जिगलर आकर अपने रीमैच की मांग करे और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि इस मैच में रॉलिंस की हार की उम्मीद काफी कम है।
# रोंडा राउजी के लिए नया प्रतिद्वंदी
समरस्लैम में रोंडा राउजी ने एकतरफा मैच में एलेक्सा ब्लिस को हराते हुए रॉ विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा किया। उन्होंने बल्सि को सबमिश्न के जरिए हराया। अब रॉ में उन्हें नया प्रतिद्वंदी मिल सकता है। रॉ विमेंस डिवीजन को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि नटालिया रॉ में हील टर्न लेते हुए रोंडा को टाइटल के लिए चैलेंज कर सकती हैं। नटालिया के अलावा रॉ रोस्टर से सिर्ऱ एंबर मून ही रोंडा राउजी को चैलेंज कर सकती हैं।
# बी टीम को मिलेगा चैलेंज?
मिज से अलग होने के बाद से ही बी टीम काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। उनके पास लय है और ,साथ ही में एक बार फिर वो रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करने में कामयाब हुए। हालांकि अब सवाल उठता है कि बी टीम को आगे चैलेंज कौन करेगा? इस हफ्ते रॉ में हो सकता है कि ऑथर्स ऑफ पेन को उनको चैलेंज करते हुए उनकी स्ट्रीक को तोड़ दें? इस बात का जवाब रॉ में मिल जाएगा।
# फिन बैलर का पुश?
समरस्लैम पीपीवी से पहले इस बात की उम्मीद किसी को भी नहीं थी कि फिन बैलर के पुश की बात की जाएगी। हालांकि फिन बैलर ने समरस्लैम पीपीवी में डीमन किंग के रूप में मैच लड़ने के साथ ही इस बात के कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं कि अब बैलर को भी पुश दिया जा सकता है। बैलर ने एकतरफा मुकाबले में बैरन कॉर्बिन को मात दी और अब देखना होगा कि उन्हें किस तरह से रॉ में बुक किया जाता है और क्या उन्हें चैंपियनशिप के लिए मौका दिया जाएगा।
# रोमन रेंस का यार्ड
समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर की हार के साथ ही रॉ में रोमन रेंस के रूप में फुल टाइम यूनिवर्सल चैंपियन देखने को मिलेंगे। रेंस का चैंपियन के तौर पर पहला प्रोमो देखने लायक होगा औऱ साथ ही में इस बात पर भी गौर करना होगा कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए उन्हें कौन सा सुपरस्टार चैलेंज करेगा? हालांकि इस बात के कयास भी लगाए जा सकते हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैशइन कर सकते हैं। निश्चित ही ऐसा होता है, तो रेंस को बड़ा झटका लग सकता है और उन्हें काफी सावधान रहना होगा। इसके अलावा यह भी देखना होगा कि ब्रॉक लैसनर रॉ में आकर रीमैच की मांग करेंगे या फिर वो WWE को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे।