मनी इन द बैंक ने दर्शकों को चौंका कर रख दिया। हालाँकि किसी भी सुपरस्टार की वापसी नही हुई लेकिन पहले डीन एम्ब्रोज का मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतना और फिर अंत में सैथ रॉलिन्स को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीतना काफी आश्चर्यजनक था। इसके अलावा मनी इन द बैंक में ऐसा बहुत कुछ हुआ जिससे आगे की स्टोरीलाइन तय हुई। अब कुछ ही देर में होने वाले रॉ में इस पे-पर-व्यू में हुई घटनाओं का निश्चित तौर पर प्रभाव पड़ेगा। मनी इन द बैंक के जबरदस्त क्लाइमेक्स के बाद आइये नज़र डालते हैं उन चीज़ों पर जो आज होने वाले रॉ में हो सकता है: # मिडकार्ड के लिए नए रास्ते मनी इन द बैंक के बाद WWE को मिडकार्ड रेसलरों के लिए नई स्टोरीलाइन तैयार करनी होगी। बैरन कोर्बिन और डॉल्फ जिगलर की लड़ाई को आगे ले जाने का कोई मतलब नही बनता, वहीँ अपोलो क्रुज और शेमस के बीच एक रिमैच हो सकता है। टैग टीम चैंपियन न्यू डे के लिए भी नई स्टोरी की जरुरत है। # हील नटाल्या डीवास टैग टीम मैच के बाद नटाल्या ने बेकी लिंच पर हमला करके सबको चौंका दिया। नटाल्या के इस हील टर्न के कारण अब दो चीज़ें हो सकती हैं। या तो बेकी लिंच और नटाल्या के बीच नई लड़ाई शुरू होगी या फिर शार्लेट और डाना ब्रूक की लड़ाई शुरू हो। अब देखना है कि WWE ने डीवास के लिए क्या सोच कर रखा है? # रुसेव और उनका व्यवहार मनी इन द बैंक में रुसेव और टाईटस ओ'नील के बीच करवाया गया यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल मैच को किसी ने महत्त्व नही दिया। लेकिन इस मैच का अंत थोड़ा नाटकीय तो हुआ। रुसेव ने फादर्स डे पर टाईटस ओ'नील को उनके बच्चों के सामने हरा दिया। इतना ही नही उन्होंने उन बच्चों को जाकर ये भी कहा कि उनके पिता एक 'लूजर' हैं। अब देखना है कि इस चीज़ का बदला टाईटस ओ'नील किस तरह लेते हैं। #क्लब और जॉन सीना हालाँकि मनी इन द बैंक से पहले जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच ये कॉन्ट्रैक्ट हुआ था कि इस मैच में गैलोज और एंडरसन दखल नही देंगे लेकिन रेफरी के चोटिल होने का फायदा उठाकर उन्होंने जॉन सीना को आकर पीटा और इसका फायदा उठाकर एजे स्टाइल्स ने सीना को हरा दिया। अब देखना है कि एजे स्टाइल्स किस तरह इस बात का स्पष्टीकरण देंगे और जैसे मैच खत्म हुआ ऐसे में सीना को एक रिमैच भी मिलना चाहिए। अगर जॉन सीना को क्लब के खिलाफ ही WWE आगे भी लड़वाती रही तो ऐसे में रैंडी ओर्टन वापसी करके सीना का साथ दे सकते हैं। #5 शील्ड ट्रिपल थ्रेट टाइटल मैच मनी इन द बैंक की सबसे बड़ी घटना रही डीन एम्ब्रोज का वर्ल्ड टाइटल जीतना। सैथ रॉलिंस ने रोमन रेन्स को हराकर टाइटल जीता था लेकिन इसके बाद एम्ब्रोज ने आकर उनपर मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस से हमला कर दिया और उसके बाद उसी को कैश इन करते हुए WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल भी जीत लिया। अब इससे ये लग रहा है कि समरस्लैम के लिए WWE शील्ड ट्रिपल थ्रेट मैच करवाने का सोच रही और अगर ऐसा हुआ तो इससे अच्छी बात WWE के फैन्स के लिए हो ही नही सकती। आज होने वाले रॉ में ये तीनों दिख सकते हैं।