Ad
हालाँकि मनी इन द बैंक से पहले जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच ये कॉन्ट्रैक्ट हुआ था कि इस मैच में गैलोज और एंडरसन दखल नही देंगे लेकिन रेफरी के चोटिल होने का फायदा उठाकर उन्होंने जॉन सीना को आकर पीटा और इसका फायदा उठाकर एजे स्टाइल्स ने सीना को हरा दिया। अब देखना है कि एजे स्टाइल्स किस तरह इस बात का स्पष्टीकरण देंगे और जैसे मैच खत्म हुआ ऐसे में सीना को एक रिमैच भी मिलना चाहिए। अगर जॉन सीना को क्लब के खिलाफ ही WWE आगे भी लड़वाती रही तो ऐसे में रैंडी ओर्टन वापसी करके सीना का साथ दे सकते हैं।
Edited by Staff Editor