Ad
मनी इन द बैंक की सबसे बड़ी घटना रही डीन एम्ब्रोज का वर्ल्ड टाइटल जीतना। सैथ रॉलिंस ने रोमन रेन्स को हराकर टाइटल जीता था लेकिन इसके बाद एम्ब्रोज ने आकर उनपर मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस से हमला कर दिया और उसके बाद उसी को कैश इन करते हुए WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल भी जीत लिया। अब इससे ये लग रहा है कि समरस्लैम के लिए WWE शील्ड ट्रिपल थ्रेट मैच करवाने का सोच रही और अगर ऐसा हुआ तो इससे अच्छी बात WWE के फैन्स के लिए हो ही नही सकती। आज होने वाले रॉ में ये तीनों दिख सकते हैं।
Edited by Staff Editor