WWE रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा धमाकेदार रहेगा। इस एपिसोड के लिए WWE ने पहले ही कई सारे मैचों और सैगमेंट्स का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने अपने इस एपिसोड को खास बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। अब उम्मीद होगी कि यह मैच सभी प्रशंसकों को पसंद आएंगे और चर्चा का विषय बनेंगे। Raw का अंतिम एपिसोड साधारण साबित हुआ था। मेन इवेंट के अलावा एपिसोड में कुछ खास नहीं हुआ था। हालांकि, अब Raw जरूर देखने लायक रहेगा।Nikki A.S.H , ALMOST SUPER HERO@NikkiCrossWWETommorrow night! #SuperBrutality will go for the @wwe women’s tag team championships #WWERaw Gold on my cape, gold in our sights! Get the NikkiMobile ready, Justice is about to be dished out! BOOM! ZAP! KAPOW! 💥💥💥@RheaRipley_WWE 🦸🏻‍♀️⚡️🦋👹3:44 AM · Sep 20, 20211563182Tommorrow night! #SuperBrutality will go for the @wwe women’s tag team championships #WWERaw Gold on my cape, gold in our sights! Get the NikkiMobile ready, Justice is about to be dished out! BOOM! ZAP! KAPOW! 💥💥💥@RheaRipley_WWE 🦸🏻‍♀️⚡️🦋👹 https://t.co/M0HFo035xwWWE अपने अगले पीपीवी Extreme Rules के लिए स्टोरीलाइंस आगे बढ़ाते हुए मैचों को हाइप करने की कोशिश करेगा। साथ ही पीपीवी के कुछ मैचों का ऐलान भी देखने को मिल सकता है। खैर, Raw के अगले एपिसोड का सभी इंतजार कर रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड के प्रीव्यू के बारे में बात करने वाले हैं।- WWE Raw में जैफ हार्डी vs शेमसWWE@WWEBefore challenging #USChampion @ArcherofInfamy at #ExtremeRules, @WWESheamus meets an old rival in @JEFFHARDYBRAND tomorrow night on #WWERaw!If The Charismatic Enigma is victorious, the United States title encounter will be a Triple Threat Match.📺 8/7c @USA_Network1:30 AM · Sep 20, 20211798231Before challenging #USChampion @ArcherofInfamy at #ExtremeRules, @WWESheamus meets an old rival in @JEFFHARDYBRAND tomorrow night on #WWERaw!If The Charismatic Enigma is victorious, the United States title encounter will be a Triple Threat Match.📺 8/7c @USA_Network https://t.co/UVOPLzTA4dRaw के एपिसोड में एक महत्वपूर्ण मैच देखने को मिलेगा। जैफ हार्डी और शेमस के बीच सिंगल्स मैच का ऐलान हो गया है। दोनों ही सुपरस्टार्स पहले काफी बड़े दुश्मन रह चुके हैं और अब उन्हें फिर रिंग में साथ देखना काफी ज्यादा रोचक रहने वाला है। आपको बता दें कि शेमस और डेमियन प्रीस्ट के बीच Extreme Rules में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलने वाला है। इस मैच में बड़ा बदलाव संभव है।WWE ने जैफ हार्डी और शेमस के मैच की घोषणा करते हुए यह भी बताया कि अगर बेबीफेस सुपरस्टार की जीत हुई तो उन्हें यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच में जोड़ लिया जाएगा। इसके बाद Extreme Rules में एक ट्रिपल थ्रेट मैच होगा और अगर हार्डी की हार हुई तो उन्हें मैच में नहीं जोड़ा जाएगा। इसी वजह से जैफ हार्डी और शेमस का यह मैच देखने लायक रहेगा। दोनों सुपरस्टार्स ने मिलकर पहले भी अच्छे मैच दिए हैं और अब उम्मीद रहेगी कि यह मैच भी शानदार साबित हो।