इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ काफी महत्वपूर्ण है, जिसका एक मुख्य कारण यह कि सर्वाइवर सीरीज से पहले यह आखिरी रॉ होगी और अभी बहुत सी चीजों के जवाब मिलने बाकी है। इस हफ्ते शो में शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन भी शिरकत करते नज़र आएंगे। लेकिन उसी के साथ ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग एक साथ रिंग में नज़र आएंगे। इसी वजह से यह हफ्ता काफी खास है और आइए हम उन्हीं वजहों पर नज़र डालते है। 1- ब्राइन केंड्रिक का जवाब WWE ने पिछले हफ्ते एक बड़ा फ़ैसला सुनाया जब उन्होंने सर्वाइवर सीरीज के लिए कलिस्टो और ब्राइन केंड्रिक के मैच का ऐलान किया। इस मैच में क्रूजवेट डिविजन दाव पर होगी और अगर कलिस्टो यह मैच जीत जाते है, तो पूरे क्रूजवेट डिवीजन को स्मैकडाउन में आना होगा। इस मैच के ऐलान होने के बाद केंड्रिक के ऊपर दबाव भी बढ़ेगा, इसके साथ ही टीजे पर्किन्स और नाओम दार को अपने मौके के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा । इस हफ्ते रॉ में ब्राइन केंड्रिक के जवाब का सबको इंतजार होगा। केंड्रिक माइक के साथ शानदार काम करते है, साथ ही में उनके किरदार को दर्शक काफी पसंद कर रहे है और यह सेगमेंट इस हफ्ते का बड़ा सेगमेंट हो सकता है। 2- सैमी जेन का पलटवार ब्राइन केंड्रिक की तरह सैमी जेन के उपर सर्वाइवर सीरीज में डॉल्फ जिगलर के खिलाफ मैच में काफी दबाव होगा। जेन और जिगलर अपने मैच को ट्विटर पर बिल्ड अप कर रहे है, लेकिन मैच को अच्छे से एक प्रोमो ही बिल्ड कर सकता है। जेन इस हफ्ते अपने मैच को देखते हुए प्रोमो देना चाहेंगे और उनसे काफी उम्मीद भी होगी। दूसरी चीज WWE को इस मैच में एक चीज दिखानी होगी कि जेन को रॉ रोस्टर से पूरा समर्थन मिले। इससे ना सिर्फ मैच को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रॉ vs स्मैकडाउन की दुश्मनी को भी नया मुकाम मिलेगा। 3- रॉ की टीम का साथ आना इस रविवार सर्वाइवर सीरीज में रॉ vs स्मैकडाउन के बीच 3 मैच होंगे। टीम लगभग पूरी हो चुकी है, लेकिन WWE कभी भी कुछ भी कर सकती है वरना टीम ऐसी ही रहेंगी। यह आखिरी मौका होगा जब रॉ के सुपरस्टार्स खुद को साथ में दिखा सकते है। इस मैच में शामिल किरदार काफी अलग है, जिसकी वजह से उनका साथ में आना मुश्किल है। WWE इस हफ्ते टीम रॉ को कई स्लॉट्स में बुक कर सकती है। केविन ओवंस और क्रिस जेरिको टीम के कप्तान, साथ में लोन वोल्फ़ ब्रॉन स्ट्रोमैन और शार्लेट का अपनी टीम के साथ प्रॉबलम इन चीजों को इस हफ्ते ठीक करना होगा। 4- स्मैकडाउन लाइव के गेस्ट इस हफ्ते रॉ में डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन को आना और सर्वाइवर सीरीज से यह क्रॉस ब्रैंड प्रोमोशन का यह पहला मौका होगा। शेन मैकमैहन के टीम स्मैकडाउन के आखिरी सदस्य बनने से चीजें और भी रोचक हो गई है। इन दोनों को फैंस से जबरदस्त रिएक्शन मिलेगा, साथ में रॉ रोस्टर से भी उन्हें अच्छे बर्ताव की उम्मीद होगी । एक सेगमेंट में शेन, ब्रायन, मंडे नाइट रॉ के मेम्बर जैसे केविन ओवंस, जेरिको और न्यू डे, निश्चित ही फैंस को एंटरटेनमेंट के अलावा कुछ और नहीं मिलने वाला। इसके साथ ही दोनों ब्रैंड के बीच लड़ाइयाँ भी देखने को मिल सकती है। 5- बिग शो डाउन ब्रॉक लैसनर vs गोल्डबर्ग के बीच मैच में WWE की सबसे बड़ी तकलीफ यह है कि यह दोनों अब तक साथ में नज़र नहीं आ रहे है। दोनों ही सुपरस्टार्स कंपनी के साथ पार्ट टाइमर की भूमिका में ही है और इसलिए क्रिएटिव टीम को इस कहानी को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। लेकिन इस स्टोरीलाइन में एक एंगल मिसिंग है कि लैसनर और गोल्डबर्ग आमने सामने नहीं आए है। इस लिस्ट में शामिल दूसरे सेगमेंट्स की तुलना में रॉ के पास इस कहानी को आगे बढ़ाने के एक मौका ही है और इस मैच से पहले यह दोनों एक साथ रिंग में जरूर आने चाहिए। दोनों ही रैसलर्स रिंग में फिजिकल जरूर होंगे और WWE इन दोनों को सर्वाइवर सीरीज से पहले कमजोर न दिखाने के लिए वो गार्ड को भी बुला सकते है। WWE इस कहानी को अच्छे से अंतिम बार बिल्ड करना चाहेगा। लेखक- रंजिथ रविंद्रन, अनुवादक- मयंक मेहता