WWE ने पिछले हफ्ते एक बड़ा फ़ैसला सुनाया जब उन्होंने सर्वाइवर सीरीज के लिए कलिस्टो और ब्राइन केंड्रिक के मैच का ऐलान किया। इस मैच में क्रूजवेट डिविजन दाव पर होगी और अगर कलिस्टो यह मैच जीत जाते है, तो पूरे क्रूजवेट डिवीजन को स्मैकडाउन में आना होगा। इस मैच के ऐलान होने के बाद केंड्रिक के ऊपर दबाव भी बढ़ेगा, इसके साथ ही टीजे पर्किन्स और नाओम दार को अपने मौके के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा । इस हफ्ते रॉ में ब्राइन केंड्रिक के जवाब का सबको इंतजार होगा। केंड्रिक माइक के साथ शानदार काम करते है, साथ ही में उनके किरदार को दर्शक काफी पसंद कर रहे है और यह सेगमेंट इस हफ्ते का बड़ा सेगमेंट हो सकता है।
Edited by Staff Editor