Ad
ब्राइन केंड्रिक की तरह सैमी जेन के उपर सर्वाइवर सीरीज में डॉल्फ जिगलर के खिलाफ मैच में काफी दबाव होगा। जेन और जिगलर अपने मैच को ट्विटर पर बिल्ड अप कर रहे है, लेकिन मैच को अच्छे से एक प्रोमो ही बिल्ड कर सकता है। जेन इस हफ्ते अपने मैच को देखते हुए प्रोमो देना चाहेंगे और उनसे काफी उम्मीद भी होगी। दूसरी चीज WWE को इस मैच में एक चीज दिखानी होगी कि जेन को रॉ रोस्टर से पूरा समर्थन मिले। इससे ना सिर्फ मैच को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रॉ vs स्मैकडाउन की दुश्मनी को भी नया मुकाम मिलेगा।
Edited by Staff Editor