Ad
इस हफ्ते रॉ में डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन को आना और सर्वाइवर सीरीज से यह क्रॉस ब्रैंड प्रोमोशन का यह पहला मौका होगा। शेन मैकमैहन के टीम स्मैकडाउन के आखिरी सदस्य बनने से चीजें और भी रोचक हो गई है। इन दोनों को फैंस से जबरदस्त रिएक्शन मिलेगा, साथ में रॉ रोस्टर से भी उन्हें अच्छे बर्ताव की उम्मीद होगी । एक सेगमेंट में शेन, ब्रायन, मंडे नाइट रॉ के मेम्बर जैसे केविन ओवंस, जेरिको और न्यू डे, निश्चित ही फैंस को एंटरटेनमेंट के अलावा कुछ और नहीं मिलने वाला। इसके साथ ही दोनों ब्रैंड के बीच लड़ाइयाँ भी देखने को मिल सकती है।
Edited by Staff Editor