ब्रॉक लैसनर vs गोल्डबर्ग के बीच मैच में WWE की सबसे बड़ी तकलीफ यह है कि यह दोनों अब तक साथ में नज़र नहीं आ रहे है। दोनों ही सुपरस्टार्स कंपनी के साथ पार्ट टाइमर की भूमिका में ही है और इसलिए क्रिएटिव टीम को इस कहानी को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। लेकिन इस स्टोरीलाइन में एक एंगल मिसिंग है कि लैसनर और गोल्डबर्ग आमने सामने नहीं आए है। इस लिस्ट में शामिल दूसरे सेगमेंट्स की तुलना में रॉ के पास इस कहानी को आगे बढ़ाने के एक मौका ही है और इस मैच से पहले यह दोनों एक साथ रिंग में जरूर आने चाहिए। दोनों ही रैसलर्स रिंग में फिजिकल जरूर होंगे और WWE इन दोनों को सर्वाइवर सीरीज से पहले कमजोर न दिखाने के लिए वो गार्ड को भी बुला सकते है। WWE इस कहानी को अच्छे से अंतिम बार बिल्ड करना चाहेगा। लेखक- रंजिथ रविंद्रन, अनुवादक- मयंक मेहता