हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) के समापन के बाद अब Raw का एपिसोड आयोजित किया जाएगा। हमेशा ही पीपीवी के बाद Raw के एपिसोड खास रहते हैं। WWE ने अबतक कोई घोषणा नहीं की है लेकिन शो जबरदस्त रह सकता है। WWE ने पिछले कुछ हफ्ते से Raw में सुधार किये हैं और अब अगले एपिसोड से भी काफी उम्मीदें रहेगी।Drew McIntyre appreciation tweet.#ScottishWarrior 🏴󠁧󠁢󠁳󠁣󠁴󠁿 ⚔️ 🔥 pic.twitter.com/XNhlmSwpwJ— 👑 𝕮 𝖂𝖗𝖊𝖘𝖙𝖑𝖎𝖓𝖌 𝕱𝖆𝖓 👑 (@Cwrestlingfan) June 20, 2021ये भी पढ़ें:- Hell in a Cell, अच्छी और बुरी बातें: दिग्गज की हुई चौंकाने वाली हार, WWE ने गलती करके पीपीवी का मजा किया किरकिराHell in a Cell सही मायने में एक साधारण शो था और इसमें ज्यादा बड़ी चीज़ें नहीं हुई। इस हिसाब से देखा जाए तो अब फैंस को खुश करने के लिए उन्हें Raw को अच्छा बनाना होगा। कुछ नई स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है वहीं WWE बड़े मैचों का आयोजन भी कर सकता है। आइए Raw के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।- एजे स्टाइल्स और ओमोस vs वाइकिंग रेडर्स (Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच)Here comes my soul brother AJ Styles!!! With Omos!!! #Raw #WWERaw pic.twitter.com/FWUAUChLWs— Matt LoneWolf (@Matt_LoneWolf1) June 15, 2021एजे स्टाइल्स और ओमोस अपने Raw टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट्स को वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ डिफेंड कर सकते हैं। कुछ हफ्ते पहले एक टैग टीम बैटल रॉयल देखने को मिला था। इस मैच में रेडर्स ने जीत दर्ज की थी और उन्हें टाइटल के लिए दिग्गजों के खिलाफ मैच मिल गया। इसके बावजूद अबतक वो रिंग में आमने-सामने नहीं आए हैं।ये भी पढ़ें:- 2 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Hell in a Cell 2021 में फैंस को निराश किया और 3 जिन्होंने सभी को प्रभावित कियाRaw के एपिसोड में उनके बीच एक टैग टीम मैच का आयोजन हो सकता है। इस दौरान एजे स्टाइल्स और उनके साथी मिलकर अपने टाइटल को डिफेंड कर सकते हैं। उनके बीच मुकाबले के लिए हर कोई उत्साहित रहेगा। इस मैच में टाइटल चेंज के चांस कम रहेंगे। दोनों के बीच मैच की घोषणा नहीं हुई है लेकिन WWE के पास अभी मैच को बुक करने का अच्छा मौका रहेगा।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!