WWE रॉ का ये एपिसोड न्यू यॉर्क के अल्बनी, टाइम्स यूनियन सेंटर में होने वाला है। इस हफ्ते सबसे ज्यादा निगाहें रोमन रेंस और जिंदर महल पर होगी। मनी इन द बैंक के लिए कुछ मैच हो सकते हैं। जबकि इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस कुछ बड़ा एलान कर सकते हैं। कुछ हफ्तों पहले बॉबी लैश्ले का इंटरव्यू हुआ था जिसमें उन्होंने अपनी बहनों के बारे में बात की थी। जिसके चलते इस हफ्ते सैमी जेन कोई बड़ा सैगमेंट लैश्ले के साथ कर सकते हैं। रॉ में से ब्रॉन स्ट्रोमैन, केविन ओवंस , फिन बैलर और बॉबी रुड मनी इन द बैंक के लिए जगह पक्की कर चुके हैं, ऐसे में रॉ में एक बड़ा मैच हो सकता है। चलिए नजर डालते हैं कि इस हफ्ते रॉ में क्या क्या हो सकता है।
विमेंस मनी इन द बैंक के लिए कौन बनाएगा जगह?
मनी इन द बैंक में विमेंस का लैडर मैच होने वाला है। जिसके लिए रॉ से एलेक्सा ब्लिस और एंबर मून ने क्वालीफाई किया है लेकिन अभी रेड ब्रांड की दो जगह खाली है। MITB के लिए इस हफ्ते क्वालीफाई मैच हो सकते हैं। कयास लगाया जा रहा है कि साशा बैंक्स और बेली को जगह मिल सकती है या फिर कुछ बड़ा उलटफेर भी देखनो को मिल सकता है।
सैमी जेन और लैश्ले का सैगमेंट
बॉबी लैश्ले ने कुछ हफ्तों पहले अपनी बहनों को लेकन इंटरव्यू किया था लेकिन सैमी जेन लैश्ले की सभी बातों को गलत बताया था। सैमी के मुताबिक लैश्ले झूठ बोल रहे हैं । अब इस हफ्ते लैश्ले और सैमी जेन का जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिल सकता है, या फिर मनी इन द बैंक के लिए ब्लिड अप। देखना होगा कि क्या इनका मैच होगा या नहीं।
सैथ रॉलिंस का अगला चैलेंजर कौन होगा?
सैथ रॉलिंस इस वक्त WWE के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन है। पिछले हफ्ते केविन ओवंस को सैथ रॉलिंस ने धूल चटाई थी। रैसलमेनिया के बाद से सैथ रॉलिंस लगातार खिताब के लिए ओपन चैलेंज कर रहे हैं। लगभग रॉ के सुपरस्टार्स ने सैथ रॉलिंस को चुनौती दी है लेकिन जीत रॉलिंस की हुई। अब इस हफ्ते देखना होगा कि रॉलिंस को टाइटल के लिए कौन चैलेंज करता है।
क्या ब्रॉन स्ट्रोमैन और फिन बैलर की जोड़ी लेगी बदला?
फिन बैलर और ब्रॉन स्ट्रोमैन दोनों ही सुपरस्टार्स MITB के लिए अपनी जगह पक्की कर चुके हैं लेकिन पिछले हफ्ते इन दोनों ने टीम बनाकर टैग मैच लड़ा था। फिन बैलर और स्ट्रोमैन को मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर ने हराया था। डॉल्फ और मैकइंटायर के पास अभी कोई स्टोरीलाइन नहीं है ऐसे में बैलर और स्ट्रोमैन अपनी हार का बदला ले सकते हैं।
क्या जिंदर महल और रोमन रेंस का होगा मैच?
कुछ हफ्ते पहले जिंदर महल ने रोमन रेंस पर अटैक किया था जिसके कारण रेंस MITB के लिए जगह नहीं बना पाए थे। उसके बाद पिछले हफ्ते रोमन रेंस ने जिंदर महल पर अपना सारा गुस्सा निकाला और मार मार कर बुरा हाल कर दिया था। हालांकि जिंदर ने एक वीडियो मैसेज शेयर करते हुए कहा था कि रोमन रेंस से अब वो रॉ में बदला लेंगे। देखना होगा कि जिंदर महल क्या करते है या फिर रेड ब्रांड में रोमन रेंस बनाम जिंदर महल का मैच फैंस को देखने को मिलता है। अनुमान यहीं लगाया जा रहा है कि रोमन रेंस और जिंदर का मैच अगले महीने होने वाली मनी इन द बैंक में होगा।