सैथ रॉलिंस का अगला चैलेंजर कौन होगा?
सैथ रॉलिंस इस वक्त WWE के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन है। पिछले हफ्ते केविन ओवंस को सैथ रॉलिंस ने धूल चटाई थी। रैसलमेनिया के बाद से सैथ रॉलिंस लगातार खिताब के लिए ओपन चैलेंज कर रहे हैं। लगभग रॉ के सुपरस्टार्स ने सैथ रॉलिंस को चुनौती दी है लेकिन जीत रॉलिंस की हुई। अब इस हफ्ते देखना होगा कि रॉलिंस को टाइटल के लिए कौन चैलेंज करता है।
Edited by Staff Editor