रॉ में सुपरस्टार शेकअप हो चुका है जिसके बाद कुछ मैचों का एलान हुआ था। पिछले हफ्ते रॉ पर यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। इस मैच में जिंदर महल को हार का सामना करना पड़ा और जैफ हार्डी नए चैंपियन बने। रोमन रेंस को चैलेंज करने वाले समोआ जो को ब्लू ब्रांड में भेजा गया। अब ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के लिए रेड ब्रांड में तैयारी देखने को मिलेंगी। कुछ बाद ऐतिहासिक इवेंट होने वाला है। जिसमें रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का यूनिवर्सल टाइटल मैच होगा। इस हफ्ते एपिसोड में लैसनर दस्तक देने वाले हैं।जबकि बॉबी लैश्ले के लिए भी बड़ा मैच एलान हो सकता है। चलिए नजर डालते है कि रॉ में इस बार क्या क्या हो सकता है।
नए टैग टीम चैंपियन्स का हो सकता है आगाज
वोकन हार्डी और ब्रे वायट ने टैग टीम बना ली है लेकिन रॉ की चैंपियनशिप के लिए इनका सामना शेमस और सिजेरो के खिलाफ होना है। हालांकि अब द बॉर को स्मैकडाउन में भेजा दिया गया है तो ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में हार्डी-वायट का जलवा दिख सकता है। उससे पहले इस रॉ पर ये दोनों सुपरस्टार अपनी जीता का बिगुल बजा सकते हैं।
कर्ट एंगल के फैसलों में स्टेफनी मैकमैहन कर सकती हैं बदलाव
पिछले हफ्ते कर्ट ने फैसला लेते हुए द मिज को स्मैकडाउन में भेजा जबकि सैमी जेन और केविन ओवंस को रॉ पर आने के लिए बधाई दी। शेन मैकमैहन के साथ हुए फिउड के बाद स्टेफनी शायद इस हफ्ते कर्ट के फैसले को बदल सकता है। कयास लगाया जा रहा है कि इस हफ्ते स्टेफनी अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए कर्ट के लिए बड़ा प्लान बना सकती हैं।
सुपरस्टार शेकअप के बाद रॉ में क्या होगा?
सुपरस्टार शेकअप के बाद डॉल्फ जिगलर, जिंदर महल, रायट स्क्वॉड, बॉबी रुड, नटालिया, केविन ओवंस , सैमी जेन और कई सुपरस्टार्स ने रेड ब्रांड में कदम रखा है। साथ NXT के पूर्व चैंपियन ड्रू मैकइंटायन भी अब मेन रोस्टर का हिस्सा है। ऐसे में इन सबकी स्टोरीलाइन को तय करना बाकी है। इस हफ्ते इन सुपरस्टार्स पर खासी निगाहें होंगी।
बॉबी लैश्ले को मिल सकता है मैच
बॉबी लैश्ले ने जबसे रॉ में कदम रखा है तभी से उनको बड़ा मैच नहीं मिला है। पिछले हफ्ते लैश्ले को 10 मैन टैग टीम मैच में शामिल किया था। हालांकि बताया जा रहा है कि लैश्ले को ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में इंटकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में शामिल किया जा सकता है। देखना होगा कि क्या ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल से पहले लैश्ले के लिए क्या प्लान बनता है।
रैसलमेनिया के बाद पहली बार ब्रॉक लैसनर देंगे दस्तक
रैसलमेनिया की जीत के बाद ब्रॉक लैसनर इस हफ्ते रॉ पर दस्तक देने वाले हैं। उम्मीद है कि रॉ पर रेंस और लैसनर का घमासान देखने को मिल सकता है। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इन दोनों का मैच होना है ऐसे में ये हफ्ते रॉ के लिए काफी खास होगा। देखना होगा कि जब ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस आमने सामने होते है तो क्या होता है।