सुपरस्टार शेकअप के बाद रॉ में क्या होगा?
सुपरस्टार शेकअप के बाद डॉल्फ जिगलर, जिंदर महल, रायट स्क्वॉड, बॉबी रुड, नटालिया, केविन ओवंस , सैमी जेन और कई सुपरस्टार्स ने रेड ब्रांड में कदम रखा है। साथ NXT के पूर्व चैंपियन ड्रू मैकइंटायन भी अब मेन रोस्टर का हिस्सा है। ऐसे में इन सबकी स्टोरीलाइन को तय करना बाकी है। इस हफ्ते इन सुपरस्टार्स पर खासी निगाहें होंगी।
Edited by Staff Editor