WWE Raw प्रीव्यू: Roman Reigns का दिखेगा खतरनाक रूप, टाइटल मैचों में मचेगा बवाल 

WWE सुपरस्टार्स द अंडरटेकर और रोमन रेंस
WWE सुपरस्टार्स द अंडरटेकर और रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE इस हफ्ते रॉ (Raw) में इस ब्रांड की 30वीं एनीवर्सरी मनाने वाली है। इस चीज़ के लिए द अंडरटेकर (The Undertaker), रिक फ्लेयर (Ric Flair) जैसे कई दिग्गजों को Raw के इस एपिसोड का हिस्सा बनाया जाने वाला है। इसके अलावा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) भी रेड ब्रांड के इस शो के दौरान मौजूद रहने वाले हैं।

यही नहीं, Raw के इस एपिसोड के लिए दो टाइटल मैचों सहित एक स्टील केज मुकाबले का ऐलान कर दिया गया है। यही कारण है कि फैंस रेड ब्रांड का यह स्पेशल एपिसोड शायद ही मिस करना चाहेंगे। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर एक नज़र डालते हैं।

4- WWE Raw में बैकी लिंच vs बेली (स्टील केज मैच)

Becky Lynch vs Bayley next week in a Steel Cage! #WWERAW https://t.co/vs3Zs8QdvM

WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए बहुत बड़े स्टील केज मैच का ऐलान कर दिया गया है। बता दें, इस हफ्ते बैकी लिंच स्टील केज मैच में बेली का सामना करती हुई दिखाई देंगी। बैकी लिंच ने ही पिछले हफ्ते बेली को स्टील केज मैच के लिए चैलेंज दिया था।

यह बात तो पक्की है कि यह काफी शानदार मैच होने जा रहा है। यही नहीं, इस मैच में डैमेज कंट्रोल मेंबर्स इयो स्काई, डकोटा काई का दखल देखने को मिल सकता है। यही कारण है कि बैकी लिंच के लिए इस मैच में मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं और उनके लिए बेली को हराना आसान नहीं होगा।

3- WWE Raw में बॉबी लैश्ले vs ऑस्टिन थ्योरी (यूएस चैंपियनशिप मैच)

Austin Theory vs Bobby Lashley for the #USTitle @_Theory1 https://t.co/8bCchBnV0J

बॉबी लैश्ले पिछले हफ्ते Raw में हुए सिक्स वे एलिमिनेशन मैच जीतने में कामयाब रहे थे। इस मैच की शर्त के अनुसार बॉबी लैश्ले को इस हफ्ते Raw में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। देखा जाए तो ऑस्टिन थ्योरी के सामने इस मैच में बॉबी के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना बड़ी चुनौती होगी।

इसके अलावा संभावना है कि MVP, ओमोस के साथ मिलकर इस मैच के दौरान दखल देते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो मैच में टाइटल चेंज होने की संभावना काफी बढ़ जाएगी और बॉबी लैश्ले दखल का फायदा उठाकर ऑस्टिन थ्योरी के यूएस टाइटल रन का अंत कर सकते हैं।

2- द उसोज़ vs जजमेंट डे (WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

The Usos vs Judgment Day’s Dominik Mysterio and Damian Priest.👀I love The USOs but it’s time to split the tag titles by giving The Judgment Day The RAW Tag Team Titles Next Week on #WWERAW XXX.🔥💯 https://t.co/QAmRCIuAFS

द उसोज़ को इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में जजमेंट डे (डेमियन प्रीस्ट & डॉमिनिक मिस्टीरियो) के खिलाफ मैच में अपना Raw टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करना है। बता दें, जजमेंट डे ने कुछ हफ्ते पहले Raw में हुए गौंटलेट मैच को जीतकर इस मैच में जगह बनाई थी। जजमेंट डे यह मैच जीतकर हर हाल में Raw टैग टीम चैंपियनशिप हासिल करना चाहेंगे।

हालांकि, इस बार उनका सामना द उसोज़ से है जिन्हें चैंपियनशिप मैचों में हराना काफी मुश्किल काम है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि जजमेंट डे इस मैच में द उसोज़ को हराकर उनकी बादशाहत खत्म करते हैं या फिर उसोज़ यह मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहेंगे।

1- रोमन रेंस WWE Raw में सैमी ज़ेन के लिए होल्ड करेंगे ट्राइबल कोर्ट

WWE में मौजूदा समय में सैमी ज़ेन की द ब्लडलाइन में पोजिशन खतरे में आ चुकी है। द ब्लडलाइन के लीडर रोमन रेंस ही मौजूदा समय में सैमी ज़ेन से नाराज हो चुके हैं। अब रोमन रेंस इस हफ्ते Raw में सैमी ज़ेन के लिए ट्राइबल कोर्ट होल्ड करने वाले हैं।

ऐसा लग रहा है कि इस सैगमेंट के दौरान सैमी ज़ेन से कुछ कड़े सवाल पूछे जाने वाले हैं। उम्मीद है कि सैमी ज़ेन इस सैगमेंट के दौरान अपने जवाब से रोमन रेंस और बाकी द ब्लडलाइन मेंबर्स को संतुष्ट करके उनका गुस्सा शांत कर पाएंगे। इस बात पर निगाहें होंगी कि इस सैगमेंट का अंत होने के बाद सैमी द ब्लडलाइन का हिस्सा बने रहेंगे या फिर ट्राइबल चीफ उन्हें इस फैक्शन से बाहर का रास्ता दिखाएंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
1 comment