समरस्लैम में अभी लगभग 3 हफ्तों का वक्त बचा है लेकिन उससे पहले WWE रॉ में कुछ खास एलान करने वाला है। स्टेफनी मैकमैहन पहले साफ कर चुकी हैं कि वो रॉ में ऐतिहासिक घोषणा करेंगे, वहीं रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले का मैच समरस्लैम के लिए लैसनर के खिलाफ नंबर वन कंटेंडर के लिए होने वाला है। इसके अलावा इस बार शो में रोंडा राउजी की सस्पेंशन के बाद वापसी हो सकती हैं, वहीं सैथ रॉलिंस एक बार फिर से इंटरकॉन्टिनेंटल के फिउड में दिख सकते हैं। कयास लगाया जा रहा है कि रॉ में दिग्गज की वापसी हो सकती है। चलिए नजर डालते हैं कि रॉ में क्या क्या हो सकता है।
दोस्तों के बीच हो सकती हैं जंग
साशा बैंक्स और बेली की कुछ वक्त के लिए काउंसलिंग हुई थीं लेकिन उसके बाद भी दोनों दोस्तों के बीच दुश्मनी कम नहीं हुईं। इस हफ्ते दोनों अपनी दुश्मनी को अलग अंजाम तक पहुंचा सकती हैं। कयास लगाया जा रहा है कि साशा बैंक्स के बर्ताव के मद्देनजर बेली उनपर अटैक करेंगी और नई कहानी समरस्लैम के लिए लिख देंगी।
बी-टी को खिताब के लिए नई टैग टीम कर सकती है चैलेंज
बी टीम (एक्सल और डैलास) की जीत का सिलसिला चलते आ रहा है। दोनों ने एक्सट्रीम रूल्स में टाइटल को जीता था। रॉ टैग टीम चैंपियंस बी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले हफ्ते बी टीम का मैच द एस्सेंशन के खिलाफ हुआ था, इस मैच में बी टीम की जीत हुई थी अब इस हफ्ते बौ डैलास और एक्सल को नया चैलेंजर मिल सकता है।
रोंडा के निशाने पर होंगी रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस
रोंडा राउजी का सस्पेंशन खत्म हो चुका है और रॉ में दस्तक देने के लिए एक बार फिर से तैयार है। पिछले हफ्ते कर्ट एंगल ने उन्हें एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया था लेकिन समरस्लैम के लिए एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ मैच भी बुक किया था। इस हफ्ते रोंडा राउजी रॉ में ब्लिस पर बड़ा अटैक कर सकती हैं।
रोमन रेंस बनाम बॉबी लैश्ले का नंबर वन कंटेंडर मैच
पिछले हफ्ते रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले ने अपने अपने मैच में जीत दर्ज की थी। जिसके बाद इस हफ्ते रॉ में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच होगा। रेंस और लैश्ले में से जिसकी भी जीत होगी वो लैसनर के खिलाफ समरस्लैम में लड़ेगा। कयास लगाया जा रहा है कि इस मैच का नतीजा कुछ हैरान करने वाला रहेगा, जबकि ब्रॉक लैसनर की वापसी भी हो सकती है। लैश्ले और रेंस की स्टोरीलाइन को काफी पंसद किया जा रहा है।
स्टेफनी मैकमैहन करेंगी ऐतिहासिक एलान
पहले घोषणा हो चुकी हैं कि स्टेफनी मैकमैहन रॉ में ऐतिहासिक एलान करने वाली हैं। उम्मीद है कि विमेंस डिवीजन में अब स्टेफनी नया अध्याय लिखने वाली हैं। अभी तक WWE में रॉ विमेंस चैंपियनशिप नहीं देखी गई हैं ऐसे में स्टेफनी इस चैंपियनशिप को सबके सामने ला सकती हैं। कयास तो यहां तक लगाया गया है कि ये एलान पूरे WWE की काया पलट देगा, देखना होगा कि रॉ में किस तरह का रोमांच फैंस के सामने आता है।