WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में अब एक दिन से भी कम समय रह गया है। बता दें, इस हफ्ते रॉ (Raw) के शो के लिए पहले ही काफी सारी चीज़ों का ऐलान कर दिया गया है। इस हफ्ते रेड ब्रांड में बैकी लिंच (Becky Lynch) की भी लंबे समय बाद वापसी होने जा रही है। इसके अलावा शो में एक बड़ा टाइटल मैच होने जा रहा है।वहीं, यह देखना रोचक होगा कि भारतीय सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) इस हफ्ते के शो में क्या करने वाले हैं। बता दें, इस हफ्ते दिग्गज सुपरस्टार के कंपनी में 20 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया जाने वाला है। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते Raw में काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।5- WWE Raw में रैंडी ऑर्टन के कंपनी में 20 साल पूरे करने का मनाया जाएगा जश्न View this post on Instagram Instagram PostWWE में रैंडी ऑर्टन के 20 साल पूरे हो चुके हैं और इस बड़ी उपलब्धि के लिए इस हफ्ते Raw में जश्न मनाया जाने वाला है। यह देखना रोचक होगा कि कंपनी ने इस सेलिब्रेशन सैगमेंट के लिए क्या प्लान तैयार कर रखा है। देखा जाए तो इस सैगमेंट के दौरान कंपनी रैंडी ऑर्टन को उनकी वफादरी के लिए सम्मान दे सकती है।इसके अलावा यह देखना रोचक होगा कि रैंडी ऑर्टन के इस सेलिब्रेशन सैगमेंट के दौरान उनके वर्तमान दुश्मन द उसोज दखल देते हैं या नहीं। अगर द उसोज इस सैगमेंट के दौरान दखल देते हैं तो वो इस सेलिब्रेशन को खराब करने की कोशिश कर सकते हैं और इस वजह से उनकी रैंडी ऑर्टन & रिडल के साथ झड़प हो सकती है।4- WWE Raw में बॉबी लैश्ले vs ओमोस का आर्म रेसलिंग मैचWWE@WWENEXT MONDAY when #WWERaw comes to Knoxville (don't tell @SamiZayn!)@fightbobby vs. @TheGiantOmos in an ARM WRESTLING MATCH!@The305MVP1830277NEXT MONDAY when #WWERaw comes to Knoxville (don't tell @SamiZayn!)@fightbobby vs. @TheGiantOmos in an ARM WRESTLING MATCH!@The305MVP https://t.co/4HF6fHVjINWWE Raw में इस हफ्ते बॉबी लैश्ले और ओमोस के बीच आर्म रेसलिंग मैच देखने को मिलने वाला है और इस मैच के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स के पास अपनी ताकत दिखाने का भरपूर मौका होगा। बता दें, बॉबी लैश्ले पहले भी WWE में आर्म रेसलिंग मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं।हालांकि, बॉबी लैश्ले को उन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते रेड ब्रांड में होने जा रहे आर्म रेसलिंग मैच में बॉबी को ओमोस को हराने में सफलता मिलती है या फिर इस बार भी उनकी हार होने वाली है।3- WWE सुपरस्टार बियांका ब्लेयर vs सोन्या डेविल (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)WWE@WWEcc: @ScrapDaddyAP@SonyaDevilleWWE @BiancaBelairWWE #WWERaw1602284cc: @ScrapDaddyAP@SonyaDevilleWWE @BiancaBelairWWE #WWERaw https://t.co/e66xDTjw8iWWE सुपरस्टार बियांका ब्लेयर इस हफ्ते रेड ब्रांड में सोन्या डेविल के खिलाफ मैच में अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड करने वाली हैं। देखा जाए तो सोन्या डेविल के मुकाबले बियांका ब्लेयर काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं इसलिए इस बात की संभावना ज्यादा है कि बियांका इस मैच में सोन्या को हराते हुए अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहेंगी।चूंकि, इस मैच में Raw विमेंस चैंपियनशिप दांव पर है इसलिए सोन्या डेविल यह मैच हर हाल में जीतना चाहेंगी। यही कारण है कि वो अपनी अथॉरिटी पावर का इस्तेमाल करके चीटिंग करते हुए बियांका ब्लेयर को हराने की कोशिश कर सकती हैं।2- WWE Raw में कौन होगा वीर महान का अगला शिकार? View this post on Instagram Instagram Postवीर महान ने दो हफ्ते पहले WWE Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ मैच लड़ते हुए उन्हें बुरी तरह हराया था। वहीं, पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में वीर महान ने एक लोकल टैलेंट को आसानी से हराया था। यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते Raw में कौन सा सुपरस्टार उनका अगला शिकार बनने वाला है।इसके अलावा इस बात पर निगाहें होंगी कि शो में उनका एक बार फिर लोकल टैलेंट के खिलाफ मैच होने वाला है या फिर इस बार उनका मैच रेड ब्रांड के किसी सुपरस्टार के खिलाफ होगा। बता दें, कुछ हफ्ते पहले वीर महान का रे मिस्टीरियो के खिलाफ मैच बुक किया गया था लेकिन रे मिस्टीरियो के अचानक टेलीविजन से गायब हो जाने की वजह से अभी तक यह मैच देखने को नहीं मिला है।1- WWE Raw में दिग्गज की 9 महीने बाद होगी वापसी? View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते बैकी लिंच की वापसी का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि, अफवाहों की माने तो इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान असुका की भी वापसी हो सकती है। बता दें, असुका आखिरी बार Money in the Bank 2021 इवेंट में कम्पीट करती हुई दिखाई दी थीं और इंजरी की वजह से वो इसके बाद से ही टेलीविजन पर नजर नहीं आई हैं।अटकलें लगाई जा रही हैं कि असुका इस हफ्ते Raw में वापसी करते हुए बैकी लिंच के साथ फिउड की शुरुआत कर सकती हैं। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते बैकी लिंच का सैगमेंट देखने को मिलने वाला है और इसी सैगमेंट के दौरान असुका वापसी करती हुई दिखाई दे सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।