WWE Raw प्रीव्यू: 25 दिसंबर 2017

iraq_1207007ca_509--af9dba9d58524166f4f58fd68f7c6d9a

इस हफ्ते की रॉ लाइव आएगी शिकागो से और काफी समय बाद ऐसा होने जा रहा है कि क्रिसमस के दिन मंडे नाइट रॉ लाइव आएगी। इसके अलावा इस खास शो के लिए 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना सर्वाइवर सीरीज के बाद पहली बार नजर आएंगे और इस शो को और खास बना देंगे। रोमन रेंस भी रॉ में इस हफ्ते वापसी करने वाले हैं और इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि वो सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर डीन एंब्रोज को लगी चोट का बदला लेना चाहेंगे। आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते की रॉ के प्रीव्यू पर:

# जॉन सीना की वापसी

जॉन सीना आखिरी बार सर्वाइवर सीरीज में टीम स्मैकडाउन लाइव की तरफ से लड़े थे, लेकिन वो क्रिसमस के खास मौके पर मंडे नाइट रॉ में एक बार फिर नजर आने वाले हैं। सीना एक बार फिर शिकागो के उसी एरीना में लड़ते हुए नजर आएंगे, जहां उन्होंने 2002 में कर्ट एंगल के खिलाफ डेब्यू किया था। जॉन सीना इस त्योहार के मौके को और भी ज्यादा खास बनाना चाहेंगे और क्या पता इस एपिसोड में रॉयल रंबल को लेकर कोई बड़ा एलान भी कर सकते हैं।

# एतिहासिक मैच को लेकर विमेंस डिवीजन की तैयारी

20171218_raw_stephpromo--6123de6ba2134318e99a2331ee01c95d

स्टेफनी मैकमैहन ने पिछले हफ्ते रॉ में एक एतिहासिक एलान किया था कि अगले साल रॉयल रंबल पीपीवी में पहली बार विमेंस रॉयल रंबल मैच होगा। नेओमी ने जहां इस बात का एलान किया था कि वो इस मैच का हिस्सा बनेंगी और रॉ के इस एपिसोड में शायद रॉ की विमेंस डिवीजन की तरफ से इस मैच के लिए और भी एलान देखने को मिले।

# चैंपियनशिप मैच से पहले किसका पलड़ा भारी?

20171218_raw_lesnarkanestrowman--2a531d07a01c6706941dd08437c65a1b

रॉयल रंबल पीपीवी में ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करेंगे। इसके अलावा पिछले हफ्ते लैसनर ने केन को F5 देकर अपने इरादे साफ कर दिए थे। हालांकि इस हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन औन केन के पास मौका होगा कि वो इस बड़े मैच के लिए खुद को ऊपर दिखा सके और लैसनर को एक कड़ी चुनौती पेश कर पाए।

# रोमन रेंस की वापसी के साथ शील्ड लेगी एंब्रोज का बदला?

20171218_raw_heelsattack--ce1798f7818c9f50c82de63ad2754155

रोमन रेंस ने पिछले हफ्ते हुई रॉ में हिस्सा नहीं लिया था और उनकी गैरमौजूदगी में जेसन जॉर्डन ने शील्ड में उनकी जगह ली थी। हालांकि उस मैच के बाद डीन एंब्रोज बुरी तरह से चोटिल हो गए थे और ऐसा लग रहा है जैसे वो कुछ महीनों तक नजर नहीं आएंगे। हालंकि एंब्रोज की चोट के ऊपर पूरा अपडेट इस हफ्ते रॉ में मिल सकता है, लेकिन इस बात की उम्मीद है कि रोमन रेंस की वापसी करते हुए वो सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर अपने साथी का बदला ले सकते हैं।

# रॉयल रंबल मैच को लेकर बड़े एलान

20171218_raw_eliaspromo--7508e34cf155a12a104393e1c0faf515

पिछले हफ्ते इलायस ने इस बात का एलान किया था कि वो अगले साल होने वाले रंबल मैच के एंट्रैंट होने वाले हैं। इस हफ्ते और भी सुपरस्टार इस मैच के लिए अपने नाम का एलान कर सकते हैं। हालांकि इस खास फेस्टिवल के मौके पर हो सकता है कि इस मैच के लिए कोई बड़े नाम का एलान भी हो सकता है। वैसे भी हर साल कोई न कोई चौंकाने वाला नाम देखने को मिलता ही है।