WWE Raw प्रीव्यू: 25 फरवरी, 2019

#4 NXT सुपरस्टार्स को और मौके मिलेंगे

Ad
This could be something special

NXT एक ऐसा शो है जिसमें रैसलर्स काफी ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हैं और फैंस के प्रिय बनकर मेन शोज़ का हिस्सा बनते हैं। इसी कड़ी में पिछले हफ्ते कई रैसलर्स ने मेन शो में एंट्री की, और ऐसा लगता है कि इस हफ्ते भी वो अपने प्रदर्शन से फैंस का मनोरंजन करेंगे। इस हफ्ते हुए NXT शो में वेल्वेटीन ड्रीम ने जॉनी रैसलिंग से नार्थ अमेरिकन चैंपियनशिप जीत ली थी जिसका सीधा अर्थ है कि जॉनी आनेवाले समय में मेन रॉस्टर में और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

अब जिस तरह का प्रदर्शन जॉनी ने NXT और मेन रॉस्टर डेब्यू में किया है, उससे हम ये तो मान ही सकते हैं कि आनेवाले समय में NXT के ये रैसलर्स काफी धमाल मचाएंगे। ये एक अच्छा कदम होगा क्योंकि कंपनी अपने फैंस की बात सुन रही है जिसकी वजह से उसे रेटिंग्स में भी फायदा हो रहा है। आनेवाले समय में ये किस तरह से लड़ेंगे इसकी जानकारी इस सोमवार को होने वाले शो में फैंस को हो जाएगी।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications