रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले में से किसको मिलेगा मौका?
पिछले हफ्ते से बॉबी लैश्ले और रोमन रेंस की दुश्मनी का बिगुल WWE ने बजा दिया है। दोनों ही लैसनर के खिलाफ मैच चाहते हैं जिसको देखते हुए कर्ट एंगल ने एक्सट्रीम रूल्स के लिए मल्टी मैन मैच का एलान कर दिया है। ये मैच एक्सट्रीम रूल्स में होगा। हालांकि रोमन रेंस और बॉली बैश्ले ने टैग टीम बनकर मैच तो लड़ा लेकिन अब सिंगल मैच की बारी है। देखना होगा कि क्या इस बार लैश्ले का मैच रेंस के खिलाफ होता है या नहीं। उम्मीद है कि इस हफ्ते लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन रॉ में दस्तक दे सकते हैं।
Edited by Staff Editor