क्या रोंडा राउजी देंगी स्टेफनी को करारा जवाब?
रोंडा राउजी ने एलिमिनेशन चैंबर में अपना WWE का कॉन्ट्रैक्ट तो साइन कर लिया है साथ ही नई दुश्मनी का आगाज भी किया। कॉन्ट्रैक्ट साइन के दौरान स्टेफनी और ट्रिपल एच से उनका झगड़ा देखने को मिला। जहां ट्रिपल एच को रोंडा ने उठाकर टेबल पर पटक दिया तो स्टेफनी ने रोंडा को चांटा जड़ दिया। हालांकि रोंडा का साथ कर्ट एंगल दे रहे थे लेकिन ट्रिपल एच ने उन्हें बैकस्टेज भेज दिया। अब उम्मीद है कि इस रॉ में रोंडा राउजी अपने कॉन्ट्रैक्ट और दुश्मनी पर बोल सकती हैं। कयास लगाया जा रहा है कि कर्ट एंगल-रोंडा राउजी का मैच रैसलमेनिया में ट्रिपल एच और स्टेफनी के खिलाफ हो सकता है।
Edited by Staff Editor