# क्या रॉलिंस को मिलेगा उनका रीमैच?
पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस ने फिन बैलर को आईसी चैंपियन द मिज और मिजटूराज के अटैक से बचाया था। हालांकि इसके बाद रॉलिंस ने कहा था कि उन्हें बैलर के खिलाफ रीमैच चाहिए। 12 मार्च को हुए रॉ के एपिसोड में फिन बैलर ने सैथ रॉलिंस को हराया था। इस मैच में बैलर को जीत रोलअप के जरिए मिली था। इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच रैसलमेनिया में आईसी चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच होना है। हालांकि हो सकता है कि इससे पहले रॉ में बैलर और रॉलिंस के बीच रीमैच देखने कोे मिला।
Edited by Staff Editor