WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के लिए पहले ही एक बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया जा चुका है और इसके अलावा दिग्गज ऐज (Edge) रेड ब्रांड के शो में अपने WrestleMania फ्यूचर के बारे में बात करने वाले हैं। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड को लेकर रोमांच काफी ज्यादा बढ़ चुका है।इसके अलावा इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान WrestleMania में बुक किये जा चुके मैचों का बिल्ड-अप देखने को मिल सकता है। साथ ही, शोज ऑफ शोज के लिए कुछ नए फिउड्स की शुरुआत होते हुए देखने को मिल सकती है। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं।4- WWE Raw में डेमियन प्रीस्ट vs फिन बैलर (यूएस चैंपियनशिप मैच) View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते डेमियन प्रीस्ट, फिन बैलर के खिलाफ मैच में अपनी यूएस चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं। बता दें, पिछले हफ्ते फिन बैलर की वापसी देखने को मिली थी और डेमियन प्रीस्ट के शैल्टन बेंजामिन के खिलाफ मैच के बाद बैलर ने एरीना में आकर प्रीस्ट का चैलेंज स्वीकार किया था। देखा जाए तो डेमियन प्रीस्ट के लिए फिन बैलर के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना आसान नहीं होगा और इस मैच में प्रीस्ट को बैलर से कड़ी टक्कर मिल सकती है।WWEShop.com@WWEShopDemon or Prince? Either way there's no stopping @finnbalor. Get his latest t-shirt now at #WWEShop! #WWE #FinnBalorms.spr.ly/6015wuLWh12:45 PM · Feb 24, 20221338106Demon or Prince? Either way there's no stopping @finnbalor. Get his latest t-shirt now at #WWEShop! #WWE #FinnBalorms.spr.ly/6015wuLWh https://t.co/pOXuTb09sCसंभावना यह भी है कि फिन बैलर इस मैच में डेमियन प्रीस्ट को हराकर अपने करियर में पहली बार यूएस चैंपियन बनते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर फिन बैलर इस मैच को जीतकर नए यूएस चैंपियन बनते हैं तो 31 महीनों में यह पहला मौका होगा जब वो मेन रोस्टर में कोई टाइटल जीतेंगे। इससे पहले फिन बैलर मेन रोस्टर में आखिरी बार चैंपियन अप्रैल 2019 में बने थे जब उन्होंने WrestleMania 35 में बॉबी लैश्ले को हराकर आईसी टाइटल पर कब्जा किया था।