सात सुपरस्टार्स के पास MITB के लिए आखिरी मौका
विमेंस के मनी इन द बैंक मैच के लिए सिर्फ एक जगह खाली है। इस खाली जगह को भरने के लिए डैना ब्रूक, मिकी जेम्स , सोन्या डेविल, रुबी रायट, लिव मॉर्गन, साशा बैंक्स और बेली का मैच होने वाला है।हालांकि रुबी रायट को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। देखना होगा कि इस मैच को जीतकर कौन अपनी जगह MITB के लिए पक्की करता है।
Edited by Staff Editor